पंचकूला, 31 जनवरी- डाॅ. अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना (Dr. Ambedkar) के अंतर्गत वर्ष 2022-23 के लिए अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, डी.एन.टी. टपरीवास तथा पिछड़ा वर्ग (ब्लाॅक ए व बी) एवं अन्य समुदाय के छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2023 तक बढा दी गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि आवेदन करने वाले प्रार्थी की वार्षिक पारिवारिक आय 4 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
ये भी पड़े – बठिंडा-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर नशे में धुत युवती ने किया पुलिसकर्मियो के साथ जमकर हंगामा|
उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं पिछड़ वर्ग व सामान्य वर्ग के छात्र व छात्राओं का शैक्षणिक स्तर उंचा उठाने तथा उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न करने के लिए विद्यार्थियों को विभिन्न कोर्सिज में 8000 रूपए से 12000 रूपए तक प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। (Dr. Ambedkar) उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए तथा उसने अगली कक्षा में प्रवेश लिया हो और उनके परिवार की वार्षिक आय 4 लाख रूपए से कम हो। ऐसे पात्र विद्यार्थी 10 फरवरी, 2023 तक https://saralharyana.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने बताया कि पात्रता मानदंड और योजना के अन्य विवरण विभाग की वेबसाईट www.haryanascbc.gov.in पर देखे जा सकते हैं। (Dr. Ambedkar) किसी भी प्रकार की समस्या या जानकारी के लिए हैल्पलाइन नंबर 0172-2583378 एवं जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय पंचकूला के कमरा नंबर 66, तृतीय तल, नया लघु सचिवालय, सेक्टर 1 में संपर्क किया जा सकता है।