पंचकूला, 1 अप्रैल : डॉ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने कल (Dr. Kuldeep Agnihotri) हरियाणा सरकार द्वारा गठित हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के कार्यकारी उपाध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण कर लिया। प्रख्यात शिक्षाविद् एवं साहित्यकार डॉ. अग्निहोत्री हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में अपनी बहुमूल्य सेवाएं प्रदान कर चुके हैं।
ये भी पड़े – मन्दिर से पीतल व तांबा के बर्तन चोरी मामलें में 2 आरोपी गिरफ्तार|
डॉ. अग्निहोत्री अनेक अकादमिक पदों के अतिरिक्त बाबा साहेब अम्बेडकर पीठ के अध्यक्ष, भारत-तिब्बत सहयोग मंच के संरक्षक, भारतीय भाषाओं की एकमात्र संवाद समिति हिन्दुस्तान समाचार के निदेशक मंडल के सदस्य के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। (Dr. Kuldeep Agnihotri) डॉ. अग्निहोत्री द्वारा रचित जम्मू-कश्मीर की संस्कृति, गुरुनानक देव जी, भारतीय दशगुरु परम्परा आदि कृतियां विशेष रूप से चर्चित रही है।
डॉ. कुलदीप अग्निहोत्री ने कार्यभार संभालते ही विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. कुलदीप सैनी के साथ पंचकूला स्थित अकादमी भवन परिसर जाकर सभी भाषा अकादमियों की कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की तथा सभी अकादमियों में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों से विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व सरकार द्वारा हरियाणा साहित्य अकादमी, ग्रंथ अकादमी, हरियाणा संस्कृत अकादमी, हरियाणा उर्दू अकादमी, हरियाणा पंजाबी अकादमी तथा हरियाणा इतिहास एवं संस्कृति अकादमी का विलय करते हुए हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी का गठन किया गया है। (Dr. Kuldeep Agnihotri) डॉ. कुलदीप अग्निहोत्री नवगठित हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के प्रथम कार्यकारी उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए है।