सिरसा। (सतीश बंसल) केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के (Rally of Amit Shah) नौ साल पूरे होने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी 18 जून को सिरसा में विकास रैली करेंगे। रैली के मद्देनजर वरिष्ठ भाजपा नेता डा. विनोद स्वामी ने जिला के गांव मोडिया व केलनिया में महासंपर्क अभियान चलाकर ग्रामीणों में अधिक से अधिक संख्या में रैली में पहुंचने का निमंत्रण दिया। डा. स्वामी ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में जनता का विश्वास भारतीय जनता पार्टी के साथ मजबूत हुआ है।
आज केंद्र व प्रदेश सरकार हर वर्ग के लिए योजनाओं बना रही है, मेक इन इंडिया जैसे प्रोजेक्ट ने देश में कौशल विकास को बढावा दिया है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में रैली में पहुंच कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प के साथ कार्य करते हुए पंचायतों व घरों में बिजली व पानी पहुंचाने का कार्य किया। कोविड की चुनौती के समय एक ओर जहां दुनिया की अर्थव्यवस्था खत्म हो रही थी। उस समय पीएम मोदी ने 80 करोड़ गरीब परिवारों को राशन दिया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
आज भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे बड़ी 5वीं अर्थव्यवस्था बनकर उभरी है। (Rally of Amit Shah) इस दौरान किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुलबीर सिंह, दिनेश बगड़ीया, बलबीर बोयत, गिरधारी अग्रवाल, कालू राम लिड़िया, रामकुमार लिड़िया, बिल्ला राम लिड़िया, राजेश सारसर, बालविंदर गांवरी, मंगला राम जाखटिया, सुभाष सारसर सहित अन्य गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।