Drama Competition – सी एम के नेशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब के विद्यार्थियों ने अंबाला में हरियाणा एड्स कंट्रोल सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित राज्यस्तरीय ड्रामा प्रतियोगिता ‘अभिव्यक्ति’ में तृतीय स्थान जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। महाविद्यालय पहुंचने पर विजेताओं का भव्य स्वागत किया गया।प्राचार्या डॉ रंजना ग्रोवर ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय के लिए यह बहुत ही गौरव की बात है।
ये भी पड़े– पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल (Ganeshilal) से योगेंद्र शर्मा ने लिया आशीर्वाद
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी प्रशंसा के पात्र हैं।इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करना ही अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि एड्स जैसी घातक बीमारी के प्रति जागरूकता एक संवेदनशील विषय है जिसके माध्यम से इससे जुड़ी भ्रांतियां दूर करके जन चेतना विकसित करना बहुत ही जिम्मेदारी का कार्य है और विद्यार्थियों ने इसे बखूबी निभाया है।
क्लब की संयोजिका डॉ मंजू देवी ने बताया कि एड्स के प्रति जागरूकता विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के सैंकड़ों प्रतिभागियों से मुकाबला करते हुए महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने उत्कृष्ट अभिनय के दम पर तृतीय स्थान हासिल किया।उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की टीम की अगुवाई मिस स्नेहा और मिस यक्षिता ने की। इस मौके पर समस्त स्टाफ सदस्यों ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं । (Drama Competition)