सिरसा। (सतीश बंसल) चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय के (Chaudhary Devi Lal University) ऑडिटोरियम में हुआ तीन दिवसीय नाट्य उत्सव का नाटक जहर के साथ हुआ शुभारंभ उड़ान थियेटर गु्रप सिरसा और हरियाणा कला परिषद एवम् युवा कल्याण निदेशालय के संयुक्त सहयोग से किया गया। नाटक का लेखन पंकज सोनी और परिकल्पना एवं निर्देशन संदीप देसू द्वारा गया । नाटक में एक व्यक्ति मेडिकल की दुकान पर जहर लेने जाता है।
ये भी पड़े – ई-अधिगम पर डाइट में जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित|
केमिस्ट उसे बातों में उलझा देता है और बातें करता है कि आखिर वह किसे जहर देना चाहता है, क्यों देना चाहता है। वह बताता है कि वह अपनी पत्नी से दुखी हैए वह उसे जहर देना चाहता है। धीरे-धीरे कहानी आगे बढ़ती है, केमिस्ट उसे बातों में उलझा कर चाय पिलाता है और बोलता है कि मैंने आपको जहर दे दिया। चाय में जहर था, अब वह बचने के लिए कहता है कि मुझे बचा लो, चाहे जितनी कीमत ले लो। केमिस्ट ऊंचे दाम बताता हैए जहर को खत्म करने के लिए और यह नाटक आगे बढ़ता रहता है।
अंत में वह कहता है कि मैंने तुम्हें जहर दिया ही नहीं, मैंने तुम्हारे अंदर के जहर को खत्म किया है। नाटक के बारे में यह दो पात्रीय नाटक है। (Chaudhary Devi Lal University) क्योंकि जहर ही जहर को मार सकता है और यही केमिस्ट व्यक्ति के साथ करता है। गलतफ हमी के कारण इंसान के अंदर इतना जहर भर जाता है कि वह अच्छा बुरा कुछ नहीं सोचता। केमिस्ट जहर का सौदागर जरूर होता है, मगर इंसान को नहीं इंसान के अंदर के जहर को मरने की कीमत लेता है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
नाट्य उत्सव में मुख्य रूप से युवा कल्याण की निदेशक डा. मंजू नेहरा ने नाटक कलाकारों के अभिनय की तारीफ की और शुभकामनाएं दी। असिस्टेंट डायरेक्टर राजेश छिकारा और दर्शकों ने नाटक का खूब आनंद लिया। नाटक के पात्रों में कैमिस्ट मुकेश, बिजनेसमैन मेहुल सोनी, लेखक पंकज सोनी, परिकल्पना एवं निर्देशन संदीप देसू, संगीत हर्ष अटकान, लाइट बीआर अर्षवीर शामिल है। (Chaudhary Devi Lal University) इस उत्सव में अर्षवीर खत्री, मुकेश, भावना डोगरा, रूकसाना, नंदनी, प्रियंका, काजल, नवजीत, मेहुल सोनी, साहिल, राजन, अजय डाबा, रोहित सोनी, सुरेंद्र कुमार, मोनिका, वंशिका फारिया, सोच कुमार, हिमांशु, पुनीत, सोनिया, पूजा भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।