महाराजा अग्रसैन स्कूल में आयोजित दूसरी हरियाणा स्टेयर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में दि सिरसा स्कूल के जूनियर विंग के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड (gold ) व दो कांस्य पदकों सहित तीन पदकों पर कब्जा किया।
ये भी पड़े- पोर्टर (Porter) ने कानपुर में इंट्रासिटी लॉजिस्टिक्स सेवाओं की शुरुआत की
स्कूल हैड ने इस शानदार प्रदर्शन के लिए कोच व खिलाडिय़ों को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कंवलजीत कौर ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं न केवल हमारा शारीरिक विकास करती है, बल्कि हमें मानसिक रूप से भी परिपक्व बनाती है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी स्कूल के खिलाड़ी अनेक प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता कर अपनी प्रतिभ का प्रदर्शन कर चुके हंै। कंवलजीत कौर ने कहा कि दि सिरसा स्कूल में विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी बेहतर अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हंै, ताकि खिलाड़ी खेलों में भी अपना भविष्य उज्जवल कर सकें।