सिरसा (सतीश बंसल) सड़क सुरक्षा जागरूकता मुहिम (Road Safety Awareness Campaign) के तहत प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के द्वारा प्रतिदिन जन जागरूकता को लेकर गतिविधियां आयोजित की जा रही है। प्रशासन द्वारा जिला के स्कूलों में सड़क सुरक्षा को लेकर चित्रकारी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है ताकि हर व्यक्ति सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति संवेदनशील हो और नियमों की पालना करें। जिला परिवहन अधिकारी एवं सचिव प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण संजय बिश्नोई ने बताया कि प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण व पुलिस विभाग द्वारा स्थानीय विभिन्न चौक पर बिना हेलमेट बाइक चला रहे युवाओं एवं युवतियों को व अन्य वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया और कहा कि नियमों का पालन करें, यह आपके व दूसरों लिए ही बहुत जरूरी है।
ये भी पड़े – गांव माधोसिंघाना में आत्मा स्कीम के तहत उपनिदेशकों द्वारा पशुपालकों को दी गयी नवीनतम स्कीमों की जानकारी|
उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह तक सभी लोगों से यातायात नियम के पालन का आग्रह किया जाएगा, जिसके बाद यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले बाइक चालक एवं वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे नाबालिग बच्चों के हाथ में नहीं सौंपें गाड़ी अन्यथा उनके वाहनों के चालान किए जाएंगे और उन्हें इसके लिए भारी जुर्माना भरना होगा। किसी नाबालिग के गाड़ी चलाते पकड़े जाने पर उनके अभिभावक पर कार्रवाई की जाएगी। राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय जमाल में सड़क सुरक्षा पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 11वीं के मुकेश प्रथम, 11वीं की मदिना बानो द्वितीय तथा 10वीं के सोनू तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार गांव रुपावास के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भी सड़क सुरक्षा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 10वीं की कविता प्रथम, कक्षा 10वींं की सुमन द्वितीय तथा कक्षा 10वींं की रीतू रानी तृतीय स्थान पर रही।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
आरटीए संजय बिश्नोई ने बताया कि सड़क सुरक्षा कार्यक्रमों के तहत जिला में आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के साथ-साथ स्ट्रीट लाइटों के चैकिंग, रोडवेज के चालकों की नेत्र जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विशेष कैंप लगाए गए। इसी प्रकार शिक्षा विभाग द्वारा सभी स्कूलों व महाविद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन और नगर परिषद व पशुपालन विभाग द्वारा बेसहारा पशुओं को रिफ्लेक्टर लगाए। राष्ट्रिय राजमार्ग, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगर परिषद, HSAMB द्वारा राष्ट्रिय व राज्य राजमार्गों पर साइन बोर्डों की जांच की गई। (Road Safety Awareness Campaign)