Public Support – पुलिस अधिक्षक डबवाली द्वारा बड़े गांव रोड़ी के गुरुद्वारा 10 वीं पातशाही में ग्रामीणो के साथ नशा के सम्बन्ध में एक मिटीगं ली जिसमे बड़ी संख्या में ग्रामीणो ने आकर नशे के खिलाफ कड़े फैसले लेने की मांग उठाई व हर तरह से पुलिस का सहयोग करने की जिम्मेवारी ली । पुलिस अधीक्षक डबवाली ने रोड़ी के गुरुद्वारा 10 वीं पातशाही में मौजुद ग्रामीणो से कहा कि नशा नाश की जड़ है । नशा कोई भी हो वह परिवार को बर्बाद कर देता है । समाज में अधिकांश अपराध नशे के कारण ही हो रहे है।
शराब ,चरस,गुटखा,सिग्रेट, बिड़ी , खैनी पहले का चलन बढ रहा है । पहले युवा नशा शोक के कारण करता है और बाद मे धीरे धीरे वह अन्य नशे हेरोईन ,अफीम , पोस्त आदी जानलेवा नशे लेना शुरु कर देता है । बाद में नशे की लत पड़ने पर उसका जीवन बर्बाद हो जाता है नशे की बुरी लत से हमारे स्वास्थ के साथ साथ धन की हानि होती है।
हमें नशे से शुरुआत में ही लड़ना चाहिए जिससे कि हम अपनी स्वास्थ्य व धन के साथ अपने परिवार की खुशियों को बचा सके । पुलिस अधीक्षक ने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि वे गांव में स्थित मेडिकल स्टोर संचालकों पर विशेष ध्यान रखें कि मेडिकल स्टोर संचालक किस प्रकार की दवाइयां बेच रहे हैं,यदि मेडिकल स्टोर संचालक किसी प्रकार की प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बेच रहे हैं, तो तुरंत प्रभाव से पुलिस को सूचित करे ताकि उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पुलिस अधीक्षक डबवाली ने रोड़ी के गुरुद्वारा 10 वीं पातशाही में मौजुद ग्रामीणो से कहा कि अकेली पुलिस नशा को नही रोक सकती इसमे समाज का साथ बहूत जरुरी है । जब तक गाँव के लोग पुलिस का साथ नही देंगे नशा को रोकना मुशिकल है और कहा कि अब बहूत कम लोग है जो नशा को बेचते है उनका कोई न कोई तो साथ दे रहा है यदि कोई व्यकित बाहर से नशा लेकर आ रहा है उन बाहर के लोगो के साथ हमारे बच्चे भी जुड़ जाते है । (Public Support)
अगर गाँव वालो को पता है कि आज बाहर से कोई व्यकित आया है और वो किस कार्य से आया है थोडा सा प्रयास किया जाये तो उनकी कया हिमत है कि बाहर से आकर व्यकित हमारे गाँव में नशा बेच जाये । उन्होने कहा कि कोई व्यकित नशा से बिमार हो गया है तो उसको मुख्य धारा में लाकर उसका ईलाज भी सरकारी खर्चे पर करवाया जायेगा आप ऐसे व्यकितयों के बारे में हमे बताओ जो नशे के कारण बिमार हो गये है ।
पुलिस अधीक्षक डबवाली ने कहा कि अगर उनके क्षेत्र में कोई नशा तस्करी,नशा बेचने संबंध में कार्य करता है तो उसकी सूचना पुलिस को भी दे । सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी । अगर इस सम्बन्ध में कोई पुलिस कर्मचारी तस्करो से जुडा हुआ है तो उसके बारे में भी मुझे बताये । (Public Support)
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री गुरदयाल सिंह ,निरीक्षक चान्द सिंह, उप निरीक्षक रामचंद्र प्रबन्धक अफसर थाना रोड़ी , आनन्द कुमार सुरक्षा शाखा व अन्य पुलिस कर्मचारीयों सहित ग्राम पंचायत रोड़ी से सरपंच दर्शन सिंह सहित पूरी पंचायत तथा पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों और पूर्व सदस्यों तथा ग्रामीणो भी मौजुद रहे । अन्त में सभी ग्रामीणो ने एक स्वर होकर कहा की हम पुलिस का इस मुहिम में पुरी तरह से सहयोग करेगें ।