सिरसा। (सतीश बंसल) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मल्लेकां में (Drug Addiction) जिला प्रशासन के निर्देशानुसार नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। विद्यार्थियों ने रैली में शामिल होकर पूरे गांव की गलियों व चौक से होते हुए ग्रामीणों को नशा न करने के लिए जागरूक किया। रैली को सरपंच सुख, देव सिंह व विद्यालय प्रभारी कृष्ण लाल गोदारा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ये भी पड़े – डाइट में मूलभूत शिक्षण अध्ययन को लेकर कार्यशाला आयोजित|
सरपंच सुखदेव सिंह ने कहा कि नशा एक बुराई है हर नशा बुरा होता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया किसी भी प्रकार के नशे को हाथ न लगाएं और अपने परिवार व आसपास के लोगों को भी नशा के दुष्परिणाम बताते हुए इसके प्रति जागरूक करें। (Drug Addiction) जो भी व्यक्ति नशा करता है उसे नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें। जिला प्रशासन ने नशा छुड़वाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र व उनकी काउंसलिंग तक की व्यवस्था की हुई है।
प्रधानाचार्य कृष्ण गोदारा ने कहा कि नशा एक गंभीर सामाजिक बुराई है। नशा करने वाले व्यक्तिका शरीर समय से पहले नष्ट हो जाता है। समय पर लक्षणों की पहचान होने से इसका इलाज आसानी से हो जाता है। उन्होंने कहा कि जब भी नशा शरीर में जाता है तो शरीर में कई प्रकार के बदलाव आते हैं। (Drug Addiction) उसके आसपास रहने वाले लोगों को भी पता चल जाता है कि वह नशे का सेवन कर रहा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न मनोवैज्ञानिक विधियों से नशा छुड़वाया जा सकता है। परिवार के लोगों को भी अपने बच्चों पर नजर रखनी चाहिए कि वह कहां जा रहा है, उसकी संगत कैसी है, कहीं नशा तो नहीं कर रहा है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति प्रधान आसाराम, मुख्य शिक्षक मुंशी राम, डीपीई वेद प्रकाश, कुलदीप यादव एसएसएम, इंद्रपाल, जसविंद्र सिंह, (Drug Addiction) राजकुमार भाटिया जसवीर सिंह, समा, कमलेश, बबीता, ज्योति बाला, गुरजीत कौर, किरण, नेहा सचदेवा, हरप्रीत सिंह, सरिता, ममता व शालू मौजूद रही।