सिरसा। (सतीश बंसल) स्वामी विवेकानंद यूथ वेलफेयर ट्रस्ट की तरफ से (Drug) रानियां में निकाली गई नशा मुक्त संदेश यात्रा को मार्केट कमेटी सचिव सुरेंद्र सैनी, जिकेश मेहता अध्यक्ष किसान मोर्चा, अध्यापिका इंद्रजीत व छात्र नेता सुमित मेहता ने झंडी देकर रवाना किया। मार्केट कमेटी सचिव सुरेंद्र सैनी ने कहा कि देश का भविष्य युवाओं को माना जाता है। इसलिए देश की प्रगति के लिए युवाओं का सही कदम पर चलना बहुत ही जरुरी होता है।
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 4th May 2023 | आज का राशि फल दिनांक 4 मई 2023
देश के संचालन में युवाओं का विशेष योगदान होने वाला है। पिछले कुछ सालो से नशा लोगों को अपना आदी बना रहा है। लोग नशे की लत में पड़कर अपना तथा परिजनों का भविष्य बर्बाद करने पर तुले हुए है। इसलिए हमें नशे से मुक्ति के लिए प्रयास करने की आवश्यकता है। (Drug) इस मौके पर जिकेश मेहता एवं इंद्रजीत कौर ने कहा कि युवा गुटका, बीड़ी, सिगरेट और शराब पीकर खुद को शाही जीवन जीने का प्रयास करता है, पर नशे से जीवन में सुधार नहीं किया जा सकता।
नशा जीवन की बर्बादी का सबसे बड़ा माध्यम है। लोगों में शिक्षा का अभाव होने के कारण लोग अपनी भलाई को नहीं समझ पा रहे हैं। इसलिए इस समय हमें नशा मुक्ति योजना के माध्यम से सभी को नशे से होने वाले नुकसान से अवगत करवा कर नशा छुड़वाने का प्रयास करना चाहिए। हमारे देश के युवा अपना आदर्श भगत सिंह या गांधी को न मानकर फिल्मी हीरो को मानते हैं, लेकिन हीरो ही युवाओं का जीवन बर्बाद कर रहे हैं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
स्वामी विवेकानंद यूथ वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीप कुमार ने कहा कि आज रानियां में 4 किलोमीटर लंबी युवाओं को नशा मुक्त बनाने के लिए एक नशा मुक्त संदेश यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया और नशा न करने का संकल्प लिया। (Drug) इस मौके पर विवेकानंद ट्रस्ट के उपाध्यक्ष रवि छिंपा, सचिव राजेंद्र कुमार, आजाद, बलवंत कौर, नवदीप, नवप्रीत, सुमित, सुभाष, करण, प्रीत, बलविंदर, जेपी, रवि, सौरभ, मंगा उपस्थित रहे।