कालावाली। (सतीश बंसल) हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के (Drug Trade) प्रदेश सीनियर प्रवक्ता व सिरसा जिला प्रभारी बजरंग गर्ग ने कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में नशे का व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है जिसके कारण युवा पीढ़ी लगातार नशे की चपेट में आ रहे है। हाल ही में सिरसा जिले में 42 लोगों को HIV के टैस्ट किए गए जिसमें 39 लोग पॉजिटिव पाई गएं, जो हमारे लिए बहुत बड़ी चिंता का विषय है और हरियाणा के लिए खतरे की घंटी है। यह टैस्ट आम नागरिकों को नहीं सिर्फ नशा करने वालों के लिए किए गए थे जबकि पुलिस की शरण में लगातार नशे का व्यापार फल- फूल रहा है।
ये भी पड़े – उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने किया शाह सतनाम जी गल्र्स स्कूल का निरीक्षण, छात्राओं को दिए शिक्षा संबंधी टिप्स|
सरकार को नशे पर रोक लगाने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए। सरकार को प्रदेश में दारू के हत्थे व ठेके खोलने की बजाएं जिम सेंटर व युवाओ का खेलों पर ध्यान देना चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि नशे पर अंकुश लगाने के लिए सरकार को जगह-जगह नशा मुक्ति केंद्र खोलने चाहिए और सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के साथ मिलकर नशा पर रोक लगाने व नशा छोड़ने के लिए अभियान चलाना चाहिए।
नशे का व्यापार बढ़ने का मुख्य कारण बेरोजगारी है। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है। (Drug Trade) आज उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले युवा पीएन तक की नौकरियों के लिए धक्के खा रहे हैं। पिछले दिनों पानीपत कोर्ट में 6 पीएन की नौकरी निकली थी 6 नौकरी पाने के लिए 10 हजार युवाओं ने आवेदन किए थे, इससे साफ सिद्ध होता है कि हरियाणा में बेतहाशा बेरोजगारी है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
आज भी हरियाणा में 1 लाख 82 हजार सरकारी पद खाली पड़े हैं। सरकार को नशे पर रोक लगाने के लिए जरूरी है कि सरकारी विभागों में जो पद खाली पड़े हैं उसकी तुरंत भर्ती करें और (Drug Trade) बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए कारगर कदम उठाएं जाएं। हरियाणा में व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा दें ताकि प्राइवेट सेक्टर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सकें।