सिरसा.।(सतीश बंसल) .पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ( Superintendent of Police Vikrant Bhushan) के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा बीते दो सप्ताह के दौरान अपराध व अपराधियों तथा धंधा करने वालो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के काफी सार्थक परिणाम सामने आए हैं । बीते दो सप्ताह की अवधि के दौरान जिला पुलिस ने जहां मादक पदार्थ तस्करों तथा अन्य गैर कानूनी धंधा करने वालों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाया है, वहीं पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित भगौड़ो को गिरफ्तार कर संबंधित अदालतों में पेश कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है । जिला पुलिस ने बीते दो सप्ताह के दौरान नशे के कारोबारियों, शराब तस्करों,अवैध असला धारकों तथा सार्वजनिक स्थानों पर जुआ व सट्टा खाई वाली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विभिन्न गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त अनेक लोगों को काबू कर उनके कब्जा से लाखों रुपए के मादक पदार्थ, अवैध शराब,जुआ व सट्टा राशि तथा अवैध हथियार बरामद करने में सफलता हासिल की है ।
ये भी पड़े-Today’s Horoscope 8th September 2023 | आज का राशि फल दिनांक 7 सितम्बर 2023
पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गैर कानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ लक्ष्य निर्धारित कर अपराधिक वारदातों को रोकने एवं उन्हें सुलझाने के लिए और अधिक मेहनत और लगन से कार्य करें । पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि आमजन के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लेकर गैरकानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें । पुलिस अधीक्षक ( Superintendent of Police Vikrant Bhushan) ने कहा है कि विभिन्न मामलों में वांटेड आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तार करें तथा लंबित मामलों का शीघ्र निपटान करें । जिला पुलिस ने बीते दो सप्ताह की अवधि के दौरान संपति विरुध अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत चोरी,सेंधमारी,लूट तथा डकैती जैसे 30 मामलों को सुलझाकर गिरफ्तार किए गए लोगों की निशानदेही पर 15 लाख 22 हजार तीन सौ रुपए की चोरीशुदा संपति बरामद की वहीं मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 33 अभियोग दर्ज कर गिरफ्तार किए गए 43 लोगों के कब्जा से एक किलो 870 ग्राम अफीम, 546 ग्राम 116 मिलिग्राम हेरोइन, 138 किलो 650 ग्राम डोडा व चूरा पोस्त बरामद किया गया है ।
बीते दो सप्ताह के दौरान जिला पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित भगौड़ो के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के दौरान महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए 31 भगौड़ो को गिरफ्तार कर उन्हे जेल की सलाखों के पीछे भेजा है । इसी प्रकार अवैध असला धारकों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए, जिला पुलिस ने बीते दो सप्ताह की अवधि के दौरान शस्त्र अधिनियम के तहत 11 अभियोग दर्ज कर 9 पिस्तौल बरामद कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया है । इसके अलावा आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए बीते दो सप्ताह की अवधि के दौरान जिला पुलिस ने 27 अभियोग दर्ज कर गिरफ्तार किए गए 29 लोगों के कब्जा से 902 बोतल देशी शराब,525 लीटर लाहन, एक चलती अवैध शराब की भट्टी बरामद की है। इसी प्रकार जुआ व सट्टा खाईवाली करने वालों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते बीते दो सप्ताह के दौरान 10 अभियोग दर्ज कर 23 लोगों को काबू कर उनके कब्जा से दो लाख 97 हजार 450 रुपए की जुआ व सट्टा राशि बरामद की गई है ।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पुलिस अधीक्षक ( Superintendent of Police Vikrant Bhushan) ने सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि गैरकानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में आमजन का सहयोग लेकर और तेजी लाए । गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बीती 22 अगस्त 2023 को जिला पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाला था ।उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधि,आमजन,समाजिक संस्थाए तथा युवा क्लबों का सहयोग लेकर नशा तथा अन्य गैर कानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में और तेजी लाई जाएगी