Bhagirath – शहादत युगों-युगों तक याद रखी जाती हैं। हम रहें न रहें लेकिन वतन पर मिटने वालों की शहादत को हमेशा नमन किया जाता रहा है और किया जाता रहेगा। शहीदों की शहादत को कभी भी भुलाया नहीं जाएगा। यह बात उप पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह सरकारी स्कूल गाँव मसीता में पहुंच कर शहीद सिपाही भागीरथ को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कही।
ये भी पड़े- सरकार की शिक्षा व औद्योगिक नीति पूरी तरह फेल: अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh Chautala)
उन्होंने कहा कि जवान हमेशा अपने कर्तव्य का निर्वाह करता हुआ अपनी ड्यूटी को पूरा करता है। भले ही उसके सामने किसी भी प्रकार की परेशानी व चुनौतियां क्यों न आएं। उन्होंने शहीद भागीरथ (Bhagirath) की एक फोटो भी सरकारी स्कूल मे लगाई । बता दे कि शहीद भागीरथ ने वर्ष 1995 डबवाली मे हुए अग्नि काण्ड मे अपना जिवन बलिदान दिया था ।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?