सन् 2002 में गुजरात के गोधरा दंगों पर बनी विवादित BBC डाक्युमेंट्री की आज शाम 5 बजे दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में स्क्रीनिंग करने का आह्वान भीम आर्मी छात्र संगठन द्वारा किया गया हैं| इससे पहले JNU में मंगलवार को BBC डाक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के दौरान यूनिवर्सिटी प्रसाशन द्वारा बिजली और इंटरनेट की सेवाएं बंद करदी गयी थी जिसके बाद छात्रों द्वारा प्रसाशन के खिलाफ विरोध किया गया| JNU के बाद जामिया यूनिवर्सिटी में भी छात्रों द्वारा प्रसाशन के खिलाफ प्रदर्शन देखने को मिला मिला था जिसके बाद पुलिस द्वारा लगभग 13 छात्रों को हिरासत में लिया गया था. और ऐसा बताया गया हैं की उन छात्रों को अभी तक पुलिस हिरासर से रिहा नहीं किया गया हैं, जिसे लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा अभी तक कोई प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली है।
ये भी पड़े – देश में BBC डाक्यूमेंट्री को लेकर दिल्ली से केरल तक मचा बवाल, जाने डाक्यूमेंट्री को लेकर अबतक क्या-क्या हुआ|
दिल्ली यूनिवर्सिटी में शाम 5 बजे होगी BBC डाक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया गया हैं कि, भीम आर्मी छात्र संघ द्वारा कहा गया कि वह दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के नॉर्थ परिसर के आर्ट्स फैकल्टी के बाहर शाम 5 बजे डॉक्युमेंट्री (DU) की स्क्रीनिंग आयोजित करेगा। आपको बता दें कि प्रशासन ने इस स्क्रीनिंग की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
विदेश मंत्रालय ने डॉक्युमेंट्री को बताया था प्रोपगेंडा पीस
सरकार ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ नामक डॉक्युमेंट्री के लिंक को ब्लॉक करने का निर्देश दिया था। विदेश मंत्रालय ने भी कहा था कि (DU) इस डॉक्युमेंट्री को ‘प्रोपगंडा पीस’ के रूप में पेश किया है, जिसमें निष्पक्षता का अभाव है और औपनिवेशिक मानसिकता को दर्शाता है।
BBC द्वारा बनाई गई इस डाक्यूमेंट्री को लेकर दिल्ली की लगभग हर बड़ी यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन देखने को मिल रहा हैं, कई बड़े नेताओ के बयान भी सुनने को मिल रहे हैं. अब देखना यह हैं (DU) कि इस मामले पर सरकार का आगे का पड़ाव क्या होगा|