Drug Trade- हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग कि अध्यक्षता में व्यापारी प्रतिनिधियों की आवश्यक बैठक हुई। जिसमें प्रदेश में लगातार उद्योग पिछडऩे पर गंभीर चिंता प्रकट की। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित व्यापारी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण हरियाणा में लगातार उद्योग कम होते जा रहे हैं जिसके कारण प्रदेश में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है। सरकार द्वारा प्राइवेट सेक्टर के माध्यम से 75 प्रतिशत युवाओं को रोजगार देना भी एक जुमला सिद्ध हुआ है। सरकार युवाओं को रोजगार देने की बजाएं रोजगार छीनने का काम किया है।
ये भी पड़े– शिविर में 85 रक्तदाताओं ने किया स्वैच्छा से रक्तदान (Blood Donation)