पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशानुसार जिला भर में महिलाओं तथा छात्राओं की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज जिला की महिला थाना प्रभारी घनश्याम देवी के नेतृत्व में महिला थाना की दुर्गा शक्ति (Durga Shakti) की पुलिस टीमों ने आज शहर के स्कूलों व कॉलेजों की छात्राओं तथा महिलाओं में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए दुर्गा शक्ति एप के बारे में जागरुक किया गया तथा छात्राओं को दुर्गा शक्ति एप के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर घनश्याम देवी ने कहा कि अब छात्राएं स्कूल व कॉलेज जाते समय बेखौफ होकर जाएं और अपने मोबाइल फोन में दुर्गा शक्ति एप डाउनलोड करके रखें ।
उन्होंने कहा कि दुर्गा शक्ति एप का इस्तेमाल करते ही पीड़ित महिला के पास चंद ही मिनटों में दुर्गा शक्ति की टीम पंहुच जाएगी । पुलिस महिलाओं व छात्राओं पर अभद्र कॉमेट करने वाले या अन्य किसी भी प्रकार की गलत हरकत करने वाले मनचलों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी ।
उन्होंने बताया कि छात्राएं दुर्गा शक्ति एप को मोबाइल में डाउनलोड करके रखें तथा किसी भी परिस्थितियों में इस्तेमाल कर पुलिस की मदद मांग सकती है । उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थिति में दूर्गा शक्ति (Durga Shakti) एप में दिए लाल बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद महिला पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 1091 पर सूचना मिलेगी और तुरंत पुलिस उक्त स्थान पर पंहुच जाएगी ।
इस अवसर पर महिला थाना की दुर्गा शक्ति टीम ने छात्राओं को दुर्गा शक्ति एप्प के बारे में विस्तार से जानकारी दी और दुर्गा शक्ति एप्प को डाउनलोड करने बारे बताया । उन्होंने बताया कि इस अवसर पर छात्राओं को दूर्गा शक्ति एप्प, डायल 112, महिला हेल्प लाइन,महिला सुरक्षा,महिला शिक्षा व महिला अधिकारों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई । इस अवसर पर महिला थाना की दुर्गा शक्ति टीम ने उपस्थित छात्राओं को बताया कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है इसलिए जब भी उन्हे पुलिस सहायता की आवश्यकता हो तो तुरंत महिला हेल्पलाइन 1091 पर भी संपर्क कर सकती है ।