चंडीगढ़ के नाईट क्लबों में छेड़कानी लड़ाई झगड़े जैसे मामले सामने आते हैं तो वही चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में पोइशन (POISION) क्लब में पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर युवती और ट्रांसजेंडर में लड़ाई हो गयी l लड़ाई इतनी बढ़ गयी छोटी सी कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गयी l जिसके बाद ट्रांसजेंडरों ने क्लब के बाहर नग्न वयवस्था में जमकर हंगामा किया l हंगामा की सुचना पाते ही सेक्टर 17 थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची l
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
मौके पर इंस्पेक्टर बलदेव सिंह भी पहुंचे l पुलिस इस मामले को कण्ट्रोल करने में सक्षम नहीं रह पायी l हंगामा बढ़ता देख पुलिस कर्मी द्वारा लिमा बुलाकर युवती और ट्रांसजेंडरों को थाने ले गयी l जिसके बाद ट्रांस्जेंडरों ने थाने के अंदर भी जमकर हंगामा कर दिया l थाने के बाहर ट्रांसजेंडरों की तादाद बढ़ते देख पुलिस द्वारा युवती और ट्रांसजेंडर को समझा बुझाकर थाने से भेज दिया गया l आपको बता दे इससे पहले भी पोइशन क्लब में गे पार्टी के दौरान कई वारदातें हुई हैं l
ये भी पड़े –पंचकूला सेक्टर 7 की दुकानों (Shops) में लगी भयंकर आग , मशहूर सिंह संस की दुकानें जल कर राख
हैरानी की बात ट्रांसजेंडर द्वारा इस हंगामे (POISION) को देखते हुए पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है बुरहार इस मामले में किसका कसूर है यह कौन दोषी है इस बात की पुष्टि पुलिसिया पूछताछ के दौरान होगी लेकिन ट्रांसजेंडर द्वारा इस तरह से नग्न अवस्था में घूमना उत्पात मचाना और गाली गलौज करना उन्हें शोभा नहीं देता क्योंकि कानून हर किसी के लिए एक बराबर है वह फिर चाहे जो अखिया यूपी हो या फिर ट्रांसजेंडर????