सिरसा.. (सतीश बंसल) जिला पुलिस (District Police) द्वारा अपराध व अपराधियों तथा गैर कानूनी धंधा करने वालो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के बीते तीन सप्हाह के दौरान काफी सार्थक परिणाम सामने आए हैं । तीन सप्ताह की अवधि के दौरान जिला पुलिस ने जहां मादक पदार्थ तस्करों तथा अन्य गैर कानूनी धंधा करने वालों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाया है, वहीं पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित भगौड़ो को गिरफ्तार कर संबंधित अदालतों में पेश कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है । इस अवधि के दौरान नशे के कारोबारियों, शराब तस्करों,अवैध असला धारकों तथा सार्वजनिक स्थानों पर जुआ व सट्टा खाई वाली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विभिन्न गतिविधियों में संलिप्त अनेक लोगों को काबू कर उनके कब्जा से करोड़ो रुपए के मादक पदार्थ, अवैध शराब,जुआ व सट्टा राशि तथा अवैध हथियार बरामद करने में सफलता हासिल की है ।
ये भी पड़े-Master Card और इन्वेस्ट इंडिया ने अनुभवात्मक यात्रा को फिर से परिभाषित किया
पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है, कि विभिन्न मामलों में वांटेड आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तार करें तथा लंबित मामलों का शीघ्र निपटान करें । जिला पुलिस (District Police) ने बीते तीन सप्ताह की अवधि के दौरान संपति विरुध अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत चोरी,सेंधमारी,लूट तथा डकैती जैसे 37 मामलों को सुलझाकर गिरफ्तार किए गए लोगों की निशानदेही पर 16 लाख 47 हजार पांच सौ रुपए की चोरीशुदा संपति बरामद की वहीं मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 38 अभियोग दर्ज कर गिरफ्तार किए गए 49 लोगों के कब्जा से 12 किलो 785 ग्राम अफीम, 546 ग्राम 116 मिलिग्राम हेरोइन, 219 किलो 750 ग्राम डोडा व चूरा पोस्त बरामद किया गया है । तीन सप्ताह के दौरान जिला पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित भगौड़ो के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के दौरान महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए जुटाते हुए 24 पी.ओ. तथा 16 बेल जंपर सहित कुल 40 भगौड़ो को गिरफ्तार कर उन्हे जेल की सलाखों के पीछे भेजा है । इसी प्रकार अवैध असला धारकों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए, जिला पुलिस ने इस समय अवधि के दौरान शस्त्र अधिनियम के तहत 12 अभियोग दर्ज कर 9 पिस्तौल बरामद कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया है ।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसके अलावा आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए बीते तीन सप्ताह की अवधि के दौरान जिला पुलिस ने 30 अभियोग दर्ज कर गिरफ्तार किए गए 34 लोगों के कब्जा से 1048 बोतल देशी शराब,525 लीटर लाहन, एक चलती अवैध शराब की भट्टी बरामद की है। इसी प्रकार जुआ व सट्टा खाईवाली करने वालों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते बीते तीन सप्ताह के दौरान 14 अभियोग दर्ज कर 33 लोगों को काबू कर उनके कब्जा से तीन लाख 10 हजार 655 रुपए की जुआ व सट्टा राशि बरामद की गई है । (District Police)
पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि गैरकानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में आमजन का सहयोग लेकर और तेजी लाए । गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बीती 22 अगस्त 2023 को जिला पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाला था। उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधि,आमजन,समाजिक संस्थाए तथा युवा क्लबों का सहयोग लेकर नशा तथा अन्य गैर कानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में और तेजी लाई जाएगी । पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि आमजन के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लेकर गैरकानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें ।