सिरसा…… पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों व नशा तस्करों के खिलाफ जलाए जा रहे विशेष अभियान के काफी सार्थक परिणाम सामने आए है । जिला पुलिस द्वारा संपति विरुद अपराधियों, मादक पदार्थ तस्करों,अवैध असला धारकों व विभिन्न मामलों मे वांछित भगौड़ो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत वर्ष 2025 में अब तक की दो माह की अवधि के दौरान मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 65 अभियोग दर्ज कर गिरफ्तार किए गए 94 लोगों के कब्जा से 276 किलो 541 ग्राम डोडा व चूरापोस्त जबकि 1429 ग्राम 168 मिलीग्राम हेरोइन, 1770 नशीली प्रतिबंधित गोलियां व 2 किलो 220 ग्राम अफीम बरामद की गई है । (Wanted)
ये भी पड़े – पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने Police पब्लिक कमेटी व पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक लेकर,आवश्यक हिदायत दी ।
जिला पुलिस द्वारा बीते जनवरी व फरवरी माह के दौरान शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया । इस अवधि के दौरान आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए 53 अभियोगों में गिरफ्तार किए गए 52 लोगों के कब्जा से 2519 बोतल देसी शराब, 158 बोतल अवैध शराब, 1545 लीटर लाहन व एक चलती भट्टी बरामद की है । इसी प्रकार बीते जनवरी व फरवरी माह के दौरान अवैध असला धारकों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए शस्त्र अधिनियम के तहत 16 लोगों को काबू कर उनके कब्जा से 8 अवैध पिस्तौल व रिवाल्वर तथा 13 जिंदा कारतूस बरामद किए गए । जिला पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर जुआ व सट्टा खाईवाली करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया जिसके तहत बीते दो माह के दौरान 19 अभियोग दर्ज कर गिरफ्तार किए गए 56 लोगों के कब्जा से करीब 6 लाख 8 हजार 650 रुपए की जुआ व सट्टा राशि बरामद की गई । (Wanted)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जिला पुलिस ने बीते दो माह के दौरान विभिन्न मामलों में वाछिंत भगौडो के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया । इस अभियान के तहत जिला पुलिस द्वारा 50 भगौडों को काबू कर संबधित अदालतों में पेश किए गए । गिरफ्तार किए गए 50 भगोड़ो में 6 मोस्ट वांटेड ईनामी बदमाश भी शामिल है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा है कि नशा तस्करों व गैर कानूनी धंधा करने वालो का सिरसा पुलिस की नजरों से अब बच पाना मुश्किल है । नशे के सौदागर या तो नशा बेचना छोड़ दें या सिरसा जिल छोड़ दें वरना किसी भी सुरत में नशा के सौदागरों को बख्सा नही जाएगा । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशा तस्करों की असली जगह जेल में है,इसलिए आमजन निसंकोच होकर पुलिस को सुचना दें,सुचना देने वाले का नाम पता पुरी तरह गुप्त रखा जाएगा । (Wanted)