मोहाली। शिअद नेता विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या मामले में मोहाली पुलिस तिहाड़ जेल में बंद तीनों आरोपितों को प्रोडक्शन वारंट पर मोहाली लेकर आई है। तीनों 10 दिन के पुलिस रिमांड पर हैं। तीनों आरोपितों से पुलिस सख्त पूछताछ कर रही है। आरोपितों में शॉर्प शूटर सज्जन सिंह उर्फ भोलू, अनिल कुमार उर्फ लट्ठ और अजय कुमार उर्फ सन्नी कौशल शामिल है। आरोपितों से मोहाली पुलिस के डीएसपी विक्रम बराड़ पूछताछ कर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक आरोपितों पुलिस रिमांड के दौरान इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें पंजाबी सिंगर के मैनेजर ने हायर किया था। विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या से पहले उनसे विक्की के घर और दफ्तर रेकी करवाई गई थी। वहीं, पंजाबी सिंगर का मैनेजर फरार हो चुका है, जिसे पकड़ने के लिए पंजाब में 11 जगह पुलिस ने रेड की है। हालांकि अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस का सर्च आपरेशन लगातार जारी है।
वहीं, मोहाली पुलिस तीनों आरोपितों से विक्की मिड्डूखेड़ा के मर्डर में इस्तेमाल हथियारों और जिस कारण में सवार होकर आरोपित आए थे उसकी रिकवरी के लिए पूछताछ कर रही है। वहीं, इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपित खरड़ के जलवायु टॉवर में कितने दिन रुके थे।
सूत्रों के अनुसार आरोपितों ने दिल्ली पुलिस को बताया था कि वह जलवायु विहार खरड़ में एक फ्लैट में रह रहे थे। उन्हें एक पंजाबी गायक के प्रोडक्शन मैनेजर ने उन्हें पनाह दी थी। इस मामले के साथ मैनेजर का नाम भी जुड़ा हुआ है, जिस कारण आरोपित मैनेजर फरार है। मैनेजर के पकड़े जाने के बाद पुलिस उस पंजाबी गायक को भी बुलाकर पूछताछ कर सकती है।
सज्जन व अनिल पर 30 से अधिक आपराधिक केस दर्ज
पुलिस के अनुसार सज्जन व अनिल पर 30 से अधिक कत्ल व फिरौती के मामले दर्ज हैं। इनका संबंध पंजाबी गायक मनकीरत औलख को मिली जान से मारने की धमकी के साथ भी बताया जा रहा है।
बीते साल दिनदहाड़े विक्की पर किए थे कई राउंड फायर
7 अगस्त 2021 को दिनदाहड़े मोहाली के सेक्टर-71 में तीन बदमाशों ने यूथ अकाली नेता विक्की मिड्डूखेड़ा की कई गोलियों मारकर हत्या कर दी थी। बदमाशों ने उसपर कई राउंड फायर किए थे, जिनमें से विक्की को नौ गोलियां लगी थी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। विक्की को मारने के लिए 4 बदमाश आए थे जिनमें से एक गाड़ी चला रहा था।