डबवाली पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम) के कुशल नेतृत्व मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए डबवाली की एएनसी स्टाफ ने दौराने गस्त पड़ताल अपराध नशाखोरी के सम्बन्ध में गाँव तख्तमल से दो व्यकित व एक महिला को 100 ग्राम चिट्टा ( हिरोईन) व तीन लाख रुपये नगद तथा कार डस्टर (Duster Car) सहित काबु करने में सफलता हासिल की है ।
ये भी पड़े– Kirti Bansal को मिली पी.एचडी. की उपाधि
इस सम्बन्ध मे प्रभारी एएनसीस्टाफ डबवाली सहायक सब इन्सपैक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि सहायक सब इन्सपैक्टर दलबीर सिंह एएनसी स्टाफ डबवाली के नेतृत्व में साथ गस्त पड़ताल अपराध नशाखोरी के सम्बन्ध में गाँव तख्तमल मौजुद था कि सहायक सब इन्सपैक्टर ने साथी कर्मचारीयों की सहायता से शक कि बिनाह पर एक कार डस्टर को रुकवाकर राजपत्रित अधीकारी की मौजुदगी में नियमानुसार तालाशी ली तो कार डस्टर से 100 ग्राम चिट्टा हिरोईन व तीन लाख रुपये नगद बरामद हुए ।
पकड़े गये आरोपी के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई गई । पकड़े गये आरोपीयों की पहचान चरण सिंह पुत्र बन्ता सिंह वासी गदराना ,अमरीक सिंह पुत्र पाला राम वासी जगमालवाली व एक महिला निवासी तारुआना के रुप में हुई है । आरोपी चरण सिंह अमरीक सिंह व महिला को अदालत में पेश करके पुलिस रिमान्ड पर लिया जायेगा और रिमान्ड के दौरान के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगो का पता लगाकर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी । (Duster Car)