Earthquake in Arunachal: अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मैग्नीट्यूड मापी गई है।
5 किलोमीटर की गहराई पर आया भूकंप
NCS के अनुसार, भूकंप सुबह 6 बजकर 56 मिनट पर आया और यह 5 किलोमीटर की गहराई पर था। एनसीएस ने ट्वीट कर बताया कि अरुणाचल में आए भूकंप की तीव्रता 3.3 मैग्नीट्यूड थी। हालांकि, भूकंप से किसी भी जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जयपुर में आधे घंटे में तीन बार आया भूकंप
इससे पहले शुक्रवार को राजस्थान के जयपुर में आधे घंटे के अंदर तीन भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया कि जयपुर में सबसे पहले 4.4 तीव्रता का पहला झटका सुबह 4.09 बजे 10 किलोमीटर की गहराई पर महसूस किया गया, जबकि 3.1 तीव्रता का दूसरा झटका सुबह 4.22 बजे 5 किलोमीटर की गहराई पर महसूस किया गया। इसके बाद 3.4 तीव्रता का भूकंप सुबह लगभग 4.25 बजे आया। NCS के अनुसार, यह 10 किलोमीटर की गहराई पर था। हालांकि, अरुणाचल में आए भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई हैं जिसमे किसी तरह का जानी नुक्सान नहीं हुआ| (Earthquake in Arunachal)