पंचकूला, 16 जनवरी- अश्वनी गुप्ता मेमोरियल एजुकेशनल, (Ashwani Gupta) स्पोर्टस एवं चैरीटेबल ट्रस्ट (पंजीकृत) तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ‘नशा मुक्त पंचकूला, अतिक्रमण मुक्त पंचकूला, प्लास्टिक मुक्त पंचकूला और स्वच्छ, सुंदर, हरा-भरा एवं प्रदूषण मुक्त पंचकूला पंचकूला’ विषयों पर 11वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की प्रथम अश्वनी गुप्ता भाषण प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं अश्वनी गुप्ता मेमोरियल एजुकेशनल, स्पोर्टस एवं चैरीटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि इन (Ashwani Gupta) चारों विषयों पर पहले विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिताए आयोजित करवाई गई थी जिनमें जिला के राजकीय व निजी 64 विद्यालयों के 291 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रत्येक विद्यालय से एक-एक विजेता कुल 64 विद्यार्थियों ने खण्ड स्तर पर भाग लिया।
उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को सेक्टर 16 स्थित ब्लू बर्ड हाई स्कूल में जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी जिसमें प्रत्येक खण्ड से 4-4 विजेता भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता चारो खण्डों के 16 विद्यार्थियों के बीच होगी। उन्होंने कहा कि वे स्वयं विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के रूप में 3100 रूपए तथा प्रमाण पत्र व शील्ड प्रदान की जाएगी जबकि द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 2100 व 1100 रूपए की राशि ईनाम स्वरूप प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 500 रूपए की राशि सांत्वना पुरस्कार (Ashwani Gupta) के रूप में दी जाएगी। उन्होंने बताया कि उन्होंने पंचकूला को स्वच्छ सुंदर और हरा भरा बनाने के लिए सात सरोकार दिये हैं और प्रतियोगिता के यह विषय उन सरोकारों में से ही हैं ताकि बड़ों और बच्चों के साथ-साथ युवाओं को भी सात सरोकारों के प्रति जागरूक करके उनके साथ जोड़ा जा सके।