सिरसा। (सतीश बंसल) सामाजिक संस्था प्रांजल ने (Social Organization Pranjal) आठवां रक्तदान शिविर आयोजित किया। स्थानीय रैन बसेरा, डीसी पार्क में आयोजित इस कैंप में रतन वर्मा प्राचार्य भावदीन स्कूल ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की तथा कार्यकर्म की अध्यक्षता प्रांजल प्रधान राजबीर सिंह ने की। सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर जय करण बिरथल विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए।
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रांजल सचिव अनिल सैनी ने बताया की इस शिविर में कुल 62 लोगों ने रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया तथा इन में से 57 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया । प्रांजल सदस्यों राजबीर सिंह, अनिल सैनी, संग्राम सिंह, प्राचार्य देवकीनंदन कौशिक, सोमनाथ, संजय वर्मा, विनय आनंद शर्मा, विशाल बागड़ी, चंद्र कैलाश पटवारी, डॉक्टर मनफूल वर्मा, नरेश वर्मा, (Social Organization Pranjal) कुलवंत तनेजा तथा चंद्रकला वर्मा के अलावा तरुण प्रकाश वर्मा, रानी वर्मा, विक्रम बेगू, साहिल वर्मा, अनुज इतकान, राहुल वर्मा,विकास शर्मा, सुरेश किरोड़ीवाल, तमन्ना वर्मा, दीपक जिंदल, सुभाष मानधनिया, कपिल वर्मा,साहिल इटकान, रणवीर शास्त्री, सुशील सेठी, रामचंद्र, सूर्य प्रकाश दाधीच, राजकुमार जालंधरा, सत्य प्रकाश डीएम, विनोद सैनी, संदीप नुहिया प्रोग्रामर, रजत चौधरी, मनोज शर्मा, विवेक शर्मा, देवेंद्र जांगड़ा, राजेश वर्मा तथा घनश्याम जोशी ने रक्तदान किया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
सिविल अस्पताल रेडक्रॉस से डॉक्टर अश्विनी शर्मा के नेतृत्व तथा डॉक्टर समता इंचार्ज ब्लड बैंक, ओम प्रकाश एल ए, सीमा रानी, चिनोद कुमार, प्रवीण, मोती तथा मलूक सिंह के सानिध्य में रेड क्रॉस की टीम ने रक्त संग्रहण किया। इस अवसर पर कौशल्या वर्मा एमसी, दिलीप लोहानीवाल, (Social Organization Pranjal) हेड मास्टर रवेल सिंह , गोकुल चंद थेपड़ा, कृष्णा गढ़वाल , देवेंद्र गौड़ आदि गणमान्यव्यक्ति भी उपस्थित थे। प्रांजल प्रधान राजबीर सिंह ने सभी रक्त दाताओं और आए हुए मेहमानों तथा रेडक्रास टीम को धन्यवाद दिया।