डा. अम्बेडकर लाइब्रेरी में बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर सभा एवं शिक्षा समिति हरियाणा के सभी सदस्यों के वार्षिक अधिवेशन में आज त्रिवार्षिक चुनाव करवाए गए। चुनाव अधिकारी डा. राज कुमार प्रोफेसर चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा के द्वारा कराए गए चुनाव (Elections) में सभा की नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया, जिसमें भगवानदास बरोड़ का अध्यक्ष चुना गया।
कार्यकारिणी के अन्य 14 पदाधिकारियांे में हंसराज बौद्ध को महासचिव, सुनील कुमार धानिया को कोषाध्यक्ष, शिमला देवी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डा. संजीत कुमार क्रो संयुक्त सचिव, हनुमान सिंह पटीर को प्रैस सचिव, प्रवीण कुमार को कार्यालय सचिव, सत्यवीर सिंह पुनिया को विधि सहलाकार,, श्योचन्द चालिया व संतोष रानी पटीर दोनों को उपाध्यक्ष, भरत सिंह व अशोक ढ़ोसीवाल दोनों को सचिव छबीला को सहायक कोषाध्यक्ष तथा विद्या बौद्ध व अजय किशोर दोनों को संगठन सचिव चुना गया है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
प्रैस सचिव हनुमान सिंह पटीर ने जानकारी दी कि चुनाव से पहले वर्षिक अधिवेशन में कार्यकारिणी द्वारा गत वर्ष 2023-24 में किए गए कार्यों पर सभा की कार्यप्रणाली रिपोर्ट महासचिव हंसराज बौद्ध द्वारा सभी सदस्यों के समक्ष रखा गया। विचार विमर्श के बार कार्यप्रणाली रिपोर्ट ओर लेखा परीक्षा रिपोर्ट को आम बैठक में स्वीकार करते हुए उसका अनुमोदन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभा के सभी सदस्यों को शीघ्र ही पहचान पत्र जारी किए जाऐंगे। आज की बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि डा. अम्बेडकर लाइब्रेरी पर एक कमरे का शीघ्र ही निर्माण किया जाएगा, जहां बहार से आने वाले छात्रों के ठहरने की व्यवस्था की जाऐगी। (Elections)