चुनाव (Elections) आयोग के निर्देशाऩुसार हरियाणा में लोक सभा चुनाव दिनांक 25.05.2024 को होना निश्चित हुआ है। इसी दौरान चुनाव आयोग की ओर से आदर्श आचार संहिता लगाई गई है , जिसकी पालना करते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि चुनाव के मध्य नजर जिला पुलिस ने असला धारकों को निर्देश दिये है कि शीघ्र अति शीघ्र लाईसेंसी हथियार सम्बधिंत थानों में जमा करवाएं । जिला पुलिस द्वारा जारी प्रैस विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों को कहा गया है कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों के असला धारकों से सम्पर्क कर उनका असला जमा करवाना सुनिश्चित करें ।ये भी पड़े– दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान ने निकाली भव्य कलश यात्रा (Kalash Yatra)
निर्धारित समय अवधि में असला जमा न करवाने वाले असला धारकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कि जावेगी । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि लोक सभा चुनावों को पूरी तरह निष्पक्ष व स्वतंत्र रुप से करवाना पुलिस की पहली प्राथमिकता है । उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष नाकाबंदी कर विशेष निगरानी सुनिश्चित की जाएगी तथा अंतर राज्य सीमा पर नाके लगाकर संघन चैकिंग अभियान शुरु किया जाएगा
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
तथा प्रत्येक व्यक्ति व वाहन को बारीरी से चेक किया जाएगा तथा संदिग्ध किस्म के लोगों पर पुलिस की कड़ी निगाह रहेगी। उन्होंने कहा कि चुनावों (Elections) के मद्देनजर लाइसेंस धारक जल्द से जल्द अपना शस्त्र जमा करवाने के जिम्मेवार हैं । उन्होंने कहा कि अगर किसी शस्त्र लाइसेंस धारक ने निश्चित समय अवधि तक अपना असला जमा नही करवाया तो फिर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाई अमल में लाई जाएगी और उसका लाईसेंस भी रद्ध करवाया जाएगा ।