भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं और अब लोगों तक इनकी पहुंच बढ़ती जा रही है। धीरे-धीरे लोग Electric Two Wheelers (इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स) की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं, जिसमें बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं। क्या आप जानते हैं कि फिलहाल सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी कौन सी है? हम आपको बताते हैं। ओला इलेक्ट्रिक वर्तमान में सबसे अधिक बिक्री के साथ शीर्ष पर बनी हुई है। इसने हीरो इलेक्ट्रिक को भी पीछे छोड़ दिया है, जो अगस्त में टॉप पर थी। ओला इलेक्ट्रिक ने सितंबर में 180.40% एमओएम (महीने से अधिक) की वृद्धि हासिल की है। इसने पिछले महीने की विजेता हीरो इलेक्ट्रिक को 18.63% बाजार हिस्सेदारी हासिल करके पछाड़ दिया है, और इससे दो स्थान ऊपर उठ गई है। (Okinawa Hero Electric)
ये भी पड़े – 16MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ Moto E22s हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस |
दूसरे नंबर पर ओकिनावा है जो हीरो इलेक्ट्रिक से एक कदम आगे है। रशलेन की एक रिपोर्ट के अनुसार, ओकिनावा ने 8,280 यूनिट्स की बिक्री की और सालाना आधार पर 153% की वृद्धि दर्ज की। हालांकि, इसकी महीने-दर-महीने ग्रोथ में 3.25% की कमी आई है। ओकिनावा वर्तमान में इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार का 15.99% है। हीरो इलेक्ट्रिक इस बार पहले स्थान से फिसलकर तीसरे स्थान पर आ गई है। कंपनी ने 8,019 इकाइयां बेचीं और 27.41% की सालाना वृद्धि हासिल की। कंपनी ने साल दर साल 1,725 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है लेकिन महीने दर महीने बिक्री में 23.49% का नुकसान हुआ है। ऐसे में कंपनी ने 2,462 यूनिट कम बेची। साल दर साल सबसे ज्यादा ग्रोथ की बात करें तो इसमें एम्पीयर टॉप पर रही। कंपनी ने 687.28% की वृद्धि हासिल की है और सितंबर में 6,188 यूनिट्स की बिक्री की है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कंपनी को मंथ ओवर मंथ सेल्स में 3.30% का घाटा हुआ है।सितंबर 2022 में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में एथर पांचवां स्थान था। कंपनी ने 6,176 यूनिट्स की बिक्री की है। इसने सालाना विकास दर पर 183.95% हासिल किया है। इसमें महीने दर महीने की वृद्धि 16.62% बढ़ी है। TVS ने सितंबर में iQube की 3,490 यूनिट्स बेचीं, जबकि अगस्त में कंपनी ने 6,309 यूनिट्स की बिक्री की थी। इन आंकड़ों के मुताबिक सितंबर में कंपनी को महीने दर महीने 37.55 फीसदी का नुकसान हुआ है. बजाज चेतक ने अगस्त की तुलना में सितंबर में केवल 381 यूनिट अधिक बेची और महीने दर महीने 0.35% की वृद्धि दर्ज की। (Okinawa Hero Electric)