सिरसा।(सतीश बंसल) हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर्स यूनियन के आदेशानुसार मंगलवार को सिरसा के बिजली विभाग के प्रांगण में दो घंटे का विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसकी अध्यक्षता संयुक्त रूप से सिटी यूनिट प्रधान देवीलाल बिरड़ा और सब अर्बन प्रधान मनोज कुमार ने की और मंच संचालन संयुक्त रूप से सब अर्बन सचिव श्याम लाल खोड व सिटी यूनिट सचिव सुरेश मंगल ने किया। इसके बाद कार्यकारी अभियंता जीतराम व पुष्पेंद्र कौशल के माध्यम से अतिरिक्त मुख्य सचिव बिजली विभाग के नाम ज्ञापन सौंपा। (Electrical Employees Protested)
ये भी पड़े – तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची के साथ स्पोर्ट्स टीचर ने की हैवानियत की हदे पार|
प्रदर्शन में मुख्य रूप से उपस्थित सर्कल सचिव सतिन्दर मोंगा ने कहा कि बार-बार आश्वासन के बाद भी सरकार कर्मचारियों की मांगों को लागू नहीं कर रही है। सिटी प्रधान देवीलाल बिरड़ा ने कहा कि जब राजस्थान पंजाब छतीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश की सरकार ने पुरानी पेंशन लागू कर दी है तो हरियाणा सरकार भी जल्द से जल्द लागू करे। यूनिट सचिव श्याम लाल खोड ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा है। सरकार को चाहिये कि उनका बुढ़ापा सुरक्षित करे और कर्मचारियों को मान सम्मान से जीने का हक दे। इसके साथ 2 समान काम समान वेतन, एक्सग्रेसिया पॉलिसी बिना शर्त लागू करना, रिस्क भते लागू करना, कैशलेस मेडिकल लागू करना, सब स्टेशन पर 7 कर्मचारियों का स्टाफ उपलब्ध करवाना जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दे काफी समय से लंबित है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
(Electrical Employees Protested) हरियाणा सरकार से अनुरोध है कि सरकार समय रहते कर्मचारियों के महत्वपूर्ण व गंभीर मुद्दों को संगठन से बातचीत के माध्यम से हल करने का कार्य करे, ताकि कर्मचारी आगे बड़े आंदोलन करने को मजबूर न हो। विरोध प्रदर्शन में राय सिंह, विजय सैनी, रमेश कुमार, मदन लाल, साधु राम, सुरेंदर पूनिया, राजू राम, जसपाल सिंह, सुनील कुमार, राम प्रताप, दयाराम, सतबीर, छबिला राम, सतीश गाट, प्रमोद दहिया, जय पाल, विजय कुमार, अयूब खान, पवन कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया।