सिरसा, 18 सितंबर।(सतीश बंसल) हरियाणा के बिजली मंत्री (Electricity Minister) रणजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा जनता से सीधा जनसंवाद कर रहे हैं, जिससे जनता को फायदा मिल रहा है। जनता को भी मुख्यमंत्री की इस मुहिम से अपनी बात रखने का मौका मिलता है। हाल ही में आयोजित जी 20 सम्मेलन की कामयाबी ने देश का मान दुनिया में बढ़ाया है।हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने सोमवार को स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में दिनभर जिला के नागरिकों की समस्याओं को सुना और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को समाधान के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
ये भी पड़े-यूथ कांग्रेस पदाधिकारियों ने डिग्रियां जलाकर मनाया बेरोजगारी दिवस (Unemployment Day)
बिजली मंत्री (Electricity Minister) ने कहा कि हरियाणा सौर ऊर्जा के क्षेत्र में देश भर में दूसरे नंबर पर है। केंद्र सरकार सोलर पर 30 प्रतिशत सब्सिडी देती है और राज्य सरकार 45 प्रतिशत दे रही है तथा मात्र 25 प्रतिशत किसान को वहन करना पड़ता है। धर्मशालाओं में भी सोलर प्लांट लगाने पर सब्सिडी दी जा रही है। बिजली की प्रदेश में कोई कमी नहीं है, बड़े-बड़े उद्योग हरियाणा की तरफ अपना रुख कर रहे हैं, क्योंकि प्रदेश में बिजली की सुविधा बेहतरीन है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभाग से संबंधित जन समस्याओं को गंभीरता से लें तथा पूरी निष्ठा व ईमानदारी से उन समस्याओं के समाधान के लिए उचित कार्रवाई करें, ताकि आमजन को योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके। इस मौके पर उन्होंने बिजली, पानी, गली निर्माण, पेयजल संबंधी समस्याएं सुनी और अधिकारियों को तत्परता से कार्रवाई के निर्देश दिए।