सिरसा। (सतीश बंसल) हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने (Construction Work) रविवार को देर सायं गांव पीपली में पंचायती भूमि में 21 लाख रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले शैड के निर्माण कार्य का उट्घाटन तथा गांव देसूजोधा में पप्पु सरपंच के घर से लेकर हरदम पटवारी के घर तक व पन्नीवाला रोड से पप्पु सरपंच की ढाणी तक 34 लाख रुपये से अधिक की लागत से बनने वाली गली के निर्माण कार्य का उट्घाटन किया।
ये भी पड़े – हरियाणा में गठबंधन सरकार का विकल्प होगी आप: श्यामलाल मेहता
इस दौरान बिजली मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और मौके पर अधिकारियों को समाधान के दिशा निर्देश दिए। बिजली मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिलों में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। ग्रामीण आपसी भाईचारा व सहमति से विकास कार्यों को लेकर आगे आएं ताकि विकास कार्य व सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का आसानी से लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा हर वर्ग के हित के लिए कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की गई है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसके साथ-साथ सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन को सरलता से मिले, इसके लिए समय-सीमा तय करते हुए अधिकारियों की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि गर्मियों में शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ गांवों में भी बिजली की कोई कमी नहीं रहेगी, (Construction Work) किसानों को बिजाई के समय समुचित मात्रा में बिजली उपलब्ध की जाएगी। बिजली मंत्री ने गांव देसूजोधा की गौशाला को 5 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर देसूजोधा के सरपंच चरणजीत सिंह, पूर्व सरपंच पप्पु सिंह, कुलविंद्र, कुलदीप सिंह, जगदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, हरभजन, वीरपाल कौर, भोला, गुरप्रीत सिंह खोखर, प्रवीन शर्मा मौजूद रहे।