सिरसा। (सतीश बंसल) हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने मंगलवार को (Electricity Minister) गांव चौपटा व दड़बी में जनसभा को संबोधित किया और आमजन की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने के दिशा निर्देश दिए। इसके साथ-साथ बिजली मंत्री ने आगामी 18 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सिरसा में होने वाली प्रस्तावित रैली को सफल बनाने का आह्वान भी किया।
ये भी पड़े – गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर उपायुक्त ने की अधिकारियों के साथ बैठक|
उन्होंने कहा कि सिरसा रैली ऐतिहासिक होगी और रैली में रिकॉर्ड जनसमूह अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएगा। बिजली मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पूरे देश में समान रुप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और गरीब एवं किसान हित में कई कारगर योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं। योजनाओं का लाभ आमजन को सरलता से मिले, इसके लिए समय-सीमा के साथ-साथ अधिकारियों की जिम्मेवारी भी तय की गई है।
प्रधानमंत्री की दूरदृष्टि की बदौलत न केवल देश की अर्थव्यवस्था सुदृढ हुई है बल्कि विदेशों में भी भारतीयों का मान सम्मान बढा है। इसी प्रकार प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा सबका साथ-सबका विकास की नीति पर चलते हुए बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं (Electricity Minister) और मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत गरीब व्यक्ति की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार से अधिक करने के लक्ष्य को लेकर उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
गांव दड़बी में बिजली मंत्री के कार्यक्रम में शरीक हुए पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने भी केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की सराहना करते हुए उन्हें जन कल्याणकारी बताया। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का ऐसा कोई क्षेत्र या हिस्सा नहीं है, जहां पर विकास कार्य न करवाए गए हो। (Electricity Minister) बिजली पानी के साथ-साथ आमजन को मूलभूत सुविधाएं आसानी से उपलब्ध करवाने के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं, जिनके सराहनीय परिणाम सामने आ रहे हैं। पूर्व मंत्री ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सिरसा रैली को कामयाब बनाने की अपील की।