सिरसा। (सतीश बंसल) इलेक्ट्रो होम्योपैथी डॉक्टर्स एसोसिएशन (Electrohomeopathy) से जुड़े चिकित्सकों की एक अह्म बैठक बेगू रोड स्थित रोग मुक्ति इलैक्ट्रोहोम्योपैथी केंद्र पर आयोजित की गई। इस मौके पर डा. अजय कुमार ने बताया कि इलैक्ट्रोहोम्यापैथी से अभिप्राय शरीर की घनात्मक व ऋणात्मक ऊर्जा से है। किस प्रकार ये पैथी शरीर की प्लस- माइनस ऊर्जा को समांतर करती है। उन्होंने दवाई तैयार करने की प्रक्रिया व शुद्धता के बारे में विस्तार से बताया।
ये भी पड़े – श्री युवक साहित्य सदन में अखिल भारतीय लघुकविता सम्मेलन आयोजित, 33 लघुकविता-संग्रहों का हुआ लोकार्पण|
डा. अजय ने बताया कि इन दवाओं में किसी प्रकार के रसायन या धातु का इस्तेमाल नहीं किया जाता। इस मौके पर डा. अवनीत ने एक नए पौधे के बारे में बताया कि यह किस तरह का दिखता है, कहां-कहां पाया जाता है और किस मौसम में पाया जाता है, के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। डा. राजेश ने शुगर, तनाव एवं तीन सामान्य बिमारियों के लक्ष्ण व ठीक होने के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने उपस्थित डॉक्टर्स के साथ अपने कई अनुभव भी सांझा किए और इस पैथी के चमत्कारिक परिणामों के बारे में बताया।
तत्पश्चात डा. कंचन ने गाल ब्लेडर पर अपनी रिसर्च एवं अनुभव सांझा किए। (Electrohomeopathy) उन्होंने बताया कि इस पैथी की मदद से इस लाइलाज बिमारी को कम समय में भी बेहतर तरीके से ठीक किया जा सकता है। डा. प्रदीप व डा. कुलदीप ने भी अपने अनुभवों को मीटिंग में अन्य डॉक्टर्स से सांझा किया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
मीटिंग में डा. जगसीर गांधी, डा. रविंद्र कुमार, डा. रवि टांक, डा. सतनाम सिह, डा. मनोज विनायक, डा. वीके चौधरी, डा. राजबाला, डा. नीरजा गांधी, डा. इशिता बामनियां, (Electrohomeopathy) डा. गुरबचन सिंह, डा. गौरव सरदार, डा. राजेश कुमार, डा. नूरबाना, डा. देविंद्र कुमार, डा. धरेंद्र कुमार, डा. अमनदीप कौर, डा. सतीश कुमार, डा. प्रदीप कुमार, डा. अनुज कुमार व डा. जतिंद्र मेहता शामिल रहे।