सिरसा, 4 मई। (सतीश बंसल) आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में (Antyodaya Fairs) जिला में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्ति की आय के साधन बढ़ाने के लिए ही किया जा रहा है। मेलों के माध्यम से मौके पर ही पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं लाभ प्रदान किया जा रहा है। मेले के लिए चिन्हित आमंत्रित पात्र परिवार या व्यक्ति इन मेलों में जरूर आए और सरकार की अंत्योदय की भावना को चरितार्थ करेंं।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने वीरवार को जिला के खंड बडागुढा के बीडीपीओ कार्यालय में चौथे चरण में लगाए गए अंत्योदय ग्राम उत्थान मेले का शुभारंभ कर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने काउंसलिंग स्टॉल से लेकर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गई सभी स्टॉल पर जाकर विभागीय कार्यवाही का अवलोकन करते हुए विभाग से जुड़ी योजनाओं की जानकारी ली। उपायुक्त ने मेले के अवलोकन उपरांत अधिकारियों के साथ बैठक कर मेले के माध्यम से अधिक से अधिक पात्र परिवारों को योजनाओं के लाभ उठाने की दिशा में कार्य करने बारे दिशा-निर्देश दिए।
ये भी पड़े – हरियाणा सरकार का शिक्षा, स्वास्थ्य व परिवहन सुविधा पर विशेष फोकस : बिजली मंत्री रणजीत सिंह
उपायुक्त ने अंत्योदय मेले में काउंसलिंग स्टॉल पर स्वयं आए हुए एक युवा लाभार्थी की काउंसलिंग कर उसे सरकार की योजना का लाभ उठाकर स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने लाभार्थी से यह भी जाना कि वह किस योजना से जुडऩा चाहता है। उपायुक्त ने मौके पर ही संबंधित अधिकारी को लाभार्थी को योजना के लाभ बारे पूरी प्रक्रिया से अवगत करवाते हुए उसे इसका लाभ दिलाने बारे निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को आगे आकर अंत्योदय मेलों का लाभ उठाना चाहिए।
इन मेलों का उद्देश्य गरीब परिवारों व युवाओं को योजनाओं का लाभ पहुंचाकर उनकी आय को बढाना है। सभी ब्लॉक व एमसी एरिया में लगेंगे चौथे चरण के अंत्योदय मेले, साढ़े सात हजार पात्रों को किया जाएगा कवर : उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से अंत्योदय मेले का चौथा चरण शुरू किया गया है। (Antyodaya Fairs) इसी के तहत बडागुढा में अंत्योदय मेले का आयोजन किया गया है। इसी प्रकार से जिला के सभी ब्लॉक व एमसी एरिया में मेले आयोजित किए जाएंगे, जिनमें साढे सात हजार पात्र व्यक्तियों को कवर करते हुए उन्हें योजनाओं से जोड़ा जाएगा।
उन्होंने बताया कि मेले में योजनाओं से संबंधित विभागों की स्टॉल लगाई गई हैं, उपायुक्त ने कहा कि सरकार की अंत्योदय योजना का उद्देश्य पंक्ति में अंतिम पायदान पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ देना। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए अंत्योदय मेले लगाए जा रहे हैं। चिन्हित पात्र परिवार इन मेलों में जरूर आएं। प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक सुविधाएं इन मेलों में की जा रही हैं, ताकि लोगों को किसी प्रकार की सुविधा न हो। प्रशासन का प्रयास है कि जिला के अधिक से लाभार्थी जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़कर अपनी आय में बढोतरी करें। इन मेलों में सरकारी विभागों द्वारा स्टॉल लगाई गई है। जहां पर ये विभाग उन परिवारों को उन सभी योजनाओं का लाभ मौके पर ही दिलवाने का कार्य करते है, जिसके लिए वे पात्र हैं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उपायुक्त पार्थ गुप्ता के निर्देशानुसार चौथे चरण में लगाए जा रहे अंत्योदय मेले में हरियाणा निरोगी साइट बनाई गई हैं। यहां पर मेले में आए हुए पात्र व्यक्तियों का हेल्थ चेकअप नि:शुल्क किया जा रहा है। हरियाणा निरोगी स्कीम का उद्देश्य समय पर बीमारी का पता कर लोगों को उपचार के लिए प्रेरित करना है। (Antyodaya Fairs) उपायुक्त ने जिलावासियों का आह्वान किया कि वे निरोगी हरियाणा स्कीम का लाभ जरुर उठाएं।
बड़ागुढा में लगाए गए अंत्योदय मेले में पहले दिन 323 पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पहुंचे। यह मेला तीन दिन लगेगा। मेले के माध्यम से ब्लॉक के एक हजार 36 पात्र व्यक्तियों को कवर किया जाएगा। मेले में 19 विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभाग से संबंधित योजनाओं के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त विवेक भारती, सीएमजीजीए तानिया आदक, जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश बतरा, जिला मत्स्य अधिकारी जगदीश चंद्र सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।