सिरसा| पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना के नेतृत्व में उदघोषित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की ऐलनाबाद थाना पुलिस ने चेक बाउंस मामले में न्यायालय की तारीख पेशी से फरार चल रहे आरोपी को काबू कर लिया है। इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए ऐलनाबाद थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान करमचंद पुत्र शीशपाल निवासी गांव पोहड़का जिला सिरसा के रूप में हुई है। (Ellenabad)
ये भी पड़े – डिंग : बाजेकां में रंगोई नाले को बांधने और पुरानी चामल में साइफन पर बांध बनाने में डटे सेवादार|
उन्होंने बताया कि आरोपी करमचंद को न्यायालय ने बीती 29 मई 2023 को चेक बाउंस मामले में माननीय अदालत के आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में पी.ओ.घोषित किया गया था । उन्होंने बताया कि माननीय अदालत के आदेशों की अवहेलना करने के संबंध में आरोपी करमचंद के खिलाफ 4 जुलाई 2023 को ऐलनाबाद थाना में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
ऐलनाबाद थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि ऐलनाबाद की एक पुलिस टीम गश्त में चेकिंग के दौरान गांव पोहड़का क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस पार्टी ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू कर लिया। ऐलनाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में सिरसा जेल भेजा गया। (Ellenabad)