सिरसा। (सतीश बंसल) हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा हरियाणा (Sirsa Depot) के आह्वान पर लंबित मांगों को लेकर मंगलवार को सिरसा डिपो वर्कशॉप गेट पर 10 बजे से सांय 4 बजे तक धरना दिया गया, जिसकी अध्यक्षता
सिरसा डिपो व डबवाली सब डिपो सांझा मोर्चा के नेता पृथ्वी सिंह चाहर, रामकुमार चुरनिया, मदनलाल खोथ, भीम
सिंह चक्कां, चमनलाल स्वामी, अमरजीत, रिछपाल सिंह, सीते सिंह ने संयुक्त रूप से की। चाहर व कर्मचारी नेता
ने बताया कि हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के आह्वान पर लम्बित मांगों को लेकर 11 जनवरी को सांझा
मोर्चा का मास डेप्यूटेशन प्रधान सचिव, परिवहन विभाग से मिल चुका है।
ये भी पड़े – समाजसेवी कार्यों के लिए एंप्लाइज वेल्फेयर एसोसिएशन पदाधिकारी सम्मानित|
सरकार व विभाग के उच्च अधिकारी रोडवेज कर्मचारियों की मांगों के प्रति गम्भीर नहीं है। इसलिए सांझा मोर्चा की करनाल में हुई बैठक के निर्णय अनुसार मंगलवार को (Sirsa Depot) सभी डिपो पर सुबह 10 से 4 बजे तक धरने दिए गए है व महाप्रबंधक के माध्यम से परिवहन मंत्री को मांगों सम्बन्धी ज्ञापन भेजा गया है। सरकार की वादाखिलाफी को लेकर 12 मार्च को फरीदाबाद में परिवहन मंत्री आवास का घेराव किया जाएगा।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस मौके पर किसान नेता राजकुमार शेखुपुरिया, फायर से प्रधान राजेश खीचड़ व कर्मचारी साथी लादुराम, हरबंस, निशान सिंह, प्रहलाद सिंह, सतनाम सिंह, निर्दोष कुमार, (Sirsa Depot) विनोद कुमार, समुंदर सिंह, रमेश कुमार, कृष्ण कुमार, कुलविंदर सिंह, बलवंत सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।