सिरसा। (सतीश बंसल) शाह सतनाम जी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, (Writing Competition) सिरसा में शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधि संगठन के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में शुक्रवार को कॉलेज में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में एमएड, बीएड व डीएलएड के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन आदिवासी स्वतंत्रता सैनानी की विषय पर किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्रशासिका डॉ. चरणप्रीत कौर ढिल्लों व प्राचार्या डॉ. रजनी बाला द्वारा की गई। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. प्रेम कुमार ने निभाई। (Writing Competition) डॉ. ढिल्लो ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें सदैव अपने देश की आजादी में अपना सब कुछ कुर्बान कर देने वाले वीरों को हमेशा याद रखना चाहिए।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
प्रतियोगिता में बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा चंद्रकांता ने प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान बीएड द्वितीय वर्ष की छात्रा स्वाति, तृतीय स्थान बीएड प्रथम वर्ष के सज्जन कुमार ने प्राप्त किया। (Writing Competition) कॉलेज प्राचार्या ने विजेताओं को सम्मानित किया व आगे भी इस प्रकार की गतिविधि में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।