सिरसा। (सतीश बंसल) प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम मेरा बूथ सबसे मजबूत (Identity Service) के अंतर्गत कालांवाली विधानसभा के बड़ागुढ़ा मण्डल में कस्बा बड़ागुढ़ा के श्री गुरु नानक खाद एवं बीज भण्डार पर कार्यक्रम अयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष हनुमान गोदारा ख्योंवाली ने की। इस अवसर पर हनुमान गोदारा ने कहा कि भाजपा उन पार्टियों में से नहीं है, जो वातानुकूलित कमरों में बैठ कर अपना दल चलाते हैं।
ये भी पड़े – किसानों को दी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी|
भाजपा के हर बूथ की पहचान सिर्फ सेवा से होनी चाहिए। उन्होंने सभी बूथ कार्यकर्ताओं से अपने बूथ को मजबूत करने का मार्गदर्शन दिया। इस मौके पर कालांवाली के पूर्व विधायक बलकौर सिंह ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि चुनावी समय को देखते हुए सभी अपनी कमर अभी से कस लें और जी-जान से तैयारियों में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि भाजपा की जनहितैषी नीतियों से लोग लाभांवित हो रहे है, जिसके कारण लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस अवसर पर कालांवाली के पूर्व विधायक तथा मण्डल बड़ागुढ़ा के पालक सरदार बलकौर सिंह, मण्डल प्रभारी नछतर सिंह झोरड़ रोही, (Identity Service) जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सतगुर सिंह धालीवाल, हरविंदर सिंह रोड़ी, रुलदू सिंह नंबरदार, गांव के सरपंच प्रतिनिधि जगदीश सिंह, दलबीर बैनीवाल, दर्शन प्रजापत, सीएम विंडो एनीमेंट सदस्य शैंटी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता थे।