सिरसा 09 मई| (सतीश बंसल) खेलो से सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है। (Sports) इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी को जीवन में खेलों को अपनाना चाहिए। खेलो से एकाग्रता बढ़ने के साथ-साथ प्रबंधकीय दक्षता विकसित होती है जो व्यक्ति को सफलता की ओर अग्रसर करती है। खिलाड़ियों को नशे से दूर रहकर खेलो में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए और खेल नियमों की अनुपालना करनी चाहिए।
ये भी पड़े – Sirsa : लक्ष्य एकेडमी के शूटरों ने 2 गोल्ड सहित 11 पदकों पर साधा निशाना|
खेलो को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए। खेलो में हार जीत मायने नहीं रखती बल्कि खेलो में भाग लेना ही बडी बात है। ये विचार चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ अमित सांगवान ने फुटबॉल के प्रति युवाओं में रुचि पैदा करने लिए शहीद उधम सिंह फुटबाल एकेडमी द्वारा सिरसा में आयोजित संडे लीग फुटबाल प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए । एसयूएस क्लब के कोच मनोज शर्मा ने बताया कि अंडर-14 आयु वर्ग में करवाई गई इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों की 8 टीमों ने भाग लिया। सभी टीमों ने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में बेस्ट प्लेयर का अवार्ड अर्चित खुराना को व इमर्जिंग प्लेयर अक्षांश, आदित्य व जय रहे। (Sports) विजेता टीमों को चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ अमित सांगवान द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।