सिरसा। (सतीश बंसल) पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बरसात के चलते घग्गर नदी (Shrikant Jadhav) में आया उफान जहां लोगों के लिए मुसीबत बन गया है, वहीं विकट हालात में प्रयास संस्था, शहीद भगत सिंह वेलफेयर ट्रस्ट की ऐलनाबाद और बणी टीम, पंजाबी अरोड़ा समाज ऐलनाबाद एडीजीपी श्रीकांत जाधव के नेतृत्व में प्रशासन का कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने में जुटे हुए है। सभी मिलकर लोगों को राहत सामग्री जैसे भोजन, पीने का पानी, दूध, लस्सी, दवाइयां व अन्य खाद्य सामग्री पहुंचाने का उल्लेखनीय कार्य कर रही है।
ये भी पड़े – केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस ने वित्त वर्ष 23 में 100 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया|
एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने बताया कि अभी बाढ़ का खतरा टला नहीं है। सभी को मिलजुल कर इस स्थिति से निपटना होगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि घग्गर नदी के पास रहने वाले लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए वे पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि संभावित बाढ़ से संबंधित हर स्थिति पर उनकी नजर रखी जा रही है। उन्होंने प्रयास संस्था और शहीद भगत सिंह वेलफेयर ट्रस्ट ऐलनाबाद, सिरसा, बणी, पोहड़का टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि टीम लोगों की मदद करने के लिए बेहतरीन कार्य कर रही है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
ट्रस्ट के अध्यक्ष दीपक अरोड़ा और राहुल कामरा ने बताया कि ट्रस्ट की बणी टीम दिन रात मिट्टी के गट्टों से बांध को मजबूत करने में जी-जान से जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट गांव ठोबरिया, मिर्जापुर, बुढ़ी मेड़ी, अमृतसर कलां, अमृतसर खुर्द, मौजूखेड़ा, कृपालपट्टी, शेखूखेड़ा, हुमायु खेड़ा, रताखेड़ा, कुत्ताबढ़ में जाकर लंगर, पीने का पानी, दवाई, चाय, दूध, लस्सी आदि की सेवा कर रही हैं। (Shrikant Jadhav) एडवोकेट राकेश बब्बर पंजाबी अरोड़ा समाज ऐलनाबाद के प्रधान ने बताया कि भारी बारिश के चलते घग्गर नदी में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सतर्क रहते हुए प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए स्थानों पर ही रहें। इस मौके पर दीपक अरोड़ा, राहुल कामरा, राकेश बब्बर, सतबीर सिहाग, कालू सिहाग, अमोलक सिंह उपस्थित थे।