आज सतलुज पब्लिक स्कूल (Satluj School) के प्रांगण में यूपीएससी एनडीए की परीक्षा में ऑल इण्डिया में ५ रैंक प्राप्त करने वाले छात्र रोहित प्रकाश के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। रोहित ने सतलुज पब्लिक स्कूल से दसवीं बोर्ड की परीक्षा ९४ प्रतिशत अंक प्राप्त कर उर्तीण की
ये भी पड़े– लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाने के लिए निकाला फ्लैग मार्च (Flag March)
कक्षा ११वीं और १२वीं में उत्कर्ष प्रदर्शन के पश्चात रोहित को यूपीएससी एनडीए 1५२ कोर्स में से भारतीय नौसेना में चयन हुआ। यूपीएससी एनडीए की परीक्षा में ऑल इण्डिया जरनल रैंक ५ प्राप्त कर बैचलर ऑफ टेक्रोलॉजी के लिए खडक़वासला पुणे के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया है । रोहित प्रकाश के उत्कर्ष प्रदर्शन से हर्षोत्साहित स्कूल निदेशक नवजीत सिंह सरकारीया जी ने रोहित को बधाई कार्ड देकर सम्मानित किया और माता-पिता को बहुत-बहुत बधाई दी। (Satluj School)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?