Maharaja Agrasen- सिरसा।(सतीश बंसल) हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन जिला सिरसा के पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर महाराजा अग्रसेन की जीवनी को पाठ्यक्रम में पुन: शामिल करने बाबत आभार व्यक्त किया है। जिलाध्यक्ष अशोक बंसल व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पदम जैन के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन समाजवाद के प्रवर्तक एवं अहिंसा के पुजारी महाराजा अग्रसेन की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल करवाने के लिए विशेष तौर पर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त करता है।
ये भी पड़े – श्री कृष्ण गर्ग बने District Joint Secretary of AAP Party Business Cell
24 जून 2022 को पूरे प्रदेश में इस मांग को लेकर जिला उपायुक्तों के माध्यम से ज्ञापन सौंप गए थे जिस पर सुनवाई कर सरकार अग्रवाल (Maharaja Agrasen) समाज की भावनाओं पर खरा उतरी है। उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम में महाराजा अग्रसेन की जीवनी शामिल होने के बाद युवा पीढ़ी को महाराज अग्रसेन के बारे में विस्तार से जानकारी मिलेगी और पाठ्यक्रम के माध्यम से महाराजा अग्रसेन के समाजवाद अहिंसा के साथ-साथ गरीब कल्याण के उत्थान तथा स्वच्छ राजनीति एवं नई व्यवस्था के सिद्धांत जन-जन तक पहुंचेंगे। इस मौके पर कीर्ति गर्ग, मक्खन लाल गोयल, नरेश जिंदल, आकाश चाचाण, कैलाश गुप्ता, घनश्याम दास मित्तल भी मौजूद थे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?