Eye Camp – अंधा रहे न कोई देश में, हो सबके हित में रौशनी के तहत सर्वधर्म संगम डेरा सच्चा सौदा द्वारा पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से हर साल लगाए जा रहे याद-ए- मुर्र्शिद परम पिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप के 32वें चरण की मंगलवार को शुरूआत हो गई। कैंप में मरीजों की पर्चियां व जांच शाह सतनाम-शाह मस्तान जी धाम व मानवता भलाई केंद्र सिरसा में शेड के नीचे की जा रही है। जिसमें महिला व पुरुष मरीजों के लिए अलग-अलग केबिन बनाए गए है।
कैंप में मरीजों की जांच देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों से पहुंचे प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की जा रही है। चार दिवसीय कैंप का लाभ उठाने के लिए हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित देश के अनेक राज्यों से मरीज पहुंच रहे है और यह कार्य 15 दिसंबर तक जारी रहेगा।
ये भी पड़े– कश्मीर में धारा 370 हटाने का फैसला स्वागत योग्य: प्रदीप रातुसरिया (Pradeep Ratusaria)
कैंप (Eye Camp) में मरीजों के आंखों की जांच कर उनके ऑपरेशन 13 दिसंबर बुधवार से शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में स्थित आधुनिक ऑपरेशन थिएटरों में नि:शुल्क किए जाएंगे। इसके अलावा कैंप में मरीजों को दवाइयां व चश्में भी नि:शुल्क दिए जाएंगे। कैंप में अब तक 1100 से अधिक मरीजों ने अपनी आंखों की जांच कराने के लिए पंजीकरण करवा चुके है। जबकि जांच के पहले दिन 200 मरीजों की जांच की गई है।
दरअसल पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज की पावन स्मृति में नेत्र रोगों से पीड़ित लोगों को एक सौगात देते हुए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के मार्गदर्शन में डेरा सच्चा सौदा द्वारा वर्ष 1992 में याद-ए-मुर्शिद फ्री आई चेकअप कैंप का आगाज किया था। अब तक 31 चेकअप कैंप आयोजित हो चुके हैं। जिनमें 29 हजार के करीब लोगों को आॅप्रेशन के द्वारा नई रोशनी दी जा चुकी है। इसके अलावा लाखों लोग फ्री में जांच करवा कैंप का लाभ उठा चुके है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कैंप (Eye Camp) में दिल्ली से नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. प्रदीप शर्मा, डा. अनुराधा शर्मा, पटियाला से डा. इकबाल, डा. कुलभूषण, शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल से नेत्ररोग विशेषज्ञ डा. मोनिका गर्ग इन्सां, श्रीगुरुसर मोडिया से डा. गीतिका गुलाटी के अलावा रामा मेडिकल कॉलेज हापुड़, सरदार पटेल इंस्टीट्यूट लखनऊ, अमृता होस्पिटल फरीदाबाद, शिरडी साई बाबा मेडिकल कॉलेज जयपुर, वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज, सुभारती मेडिकल कॉलेज, एसआरएस मेडिकल कॉलेज आगरा, एसआरएमएस इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल, तीर्थकर मेडिकल कॉलेज से चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
कैंप के लिए पर्चिया शाह सतनाम-शाह मस्तान जी धाम व मानवता भलाई केंद्र डेरा सच्चा सौदा सिरसा में 10 दिसंबर से बननी शुरू हो गई थी और मरीजों की जांच मंगलवार से शुरू हुई है। सभी मरीजों को अपने साथ दो आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड या वोटर कार्ड लेकर आना अनिवार्य है। जबकि हरियाणा से कैंप में आने वाले मरीजों के लिए फैमिली आईडी लाना अनिवार्य हैं।