सिरसा, 21 जुलाई।(सतीश बंसल)
उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के प्रधान शांतनु शर्मा के मार्गदर्शन में सोमवार को बाबा बिहारी नेत्रालय के सहयोग से स्थानीय रानियां बाजार स्थित रेडक्रॉस भवन में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि मानवता की सेवा में तत्पर आयोजित किए नेत्र जांच शिविर में आज 150 नेत्र रोगियों की जांच की गई तथा मौके पर जरूरतमंद व्यक्तियों को दवाइयां व चश्मे भी निशुल्क वितरित किए गए। इस शिविर के दौरान 20 रोगी ऑपरेशन के योग्य पाए गए जिनका बाबा बिहारी नेत्रालय सिरसा में निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?
शिविर में बाबा बिहारी नेत्रालय के चिकित्सक डा. अमनदीप अरोड़ा, जीएनएम ममता, फार्मासिस्ट यशिका व राकेश, रिसेप्शनिस्ट आध्या द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की गई। शिविर में बाबा बिहारी नेत्रालय के चेयरमैन प्रवीण बागला तथा रेडक्रॉस के सहायक सचिव गुरमीत सिंह, उप अधीक्षक पवन राणा, लिपिक अजीत सिंह, राज रानी, ममता, रिंपी व सुशील कुमार भी उपस्थित थे।
ये भी पड़े-जिला जेल में जागरूकता शिविर आयोजित