सिरसा।(सतीश बंसल) शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज में सात दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम की बुधवार को शुरूआत हुई। 9 मार्च तक चलने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय प्रशासक डा. एसबी आंनद व गर्वनिंग बॉडी के सदस्य राम कृष्ण बजाज के संरक्षण में किया जा रहा है। आईक्यूएसी सैल तथा शोध एवं विकास समिति के तत्वाधन में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य डा. दिलावर सिंह इन्सां ने की। उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि गुणवत्ता के बिना किसी भी चीज का कोई महत्व नहीं है और शिक्षा में भी गुणवत्ता की विशेष भूमिका है। (Faculty Development Program)
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 2nd March 2023 | आज का राशि फल दिनांक 2 मार्च 2023
शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज गुणवत्ता पर काम कर रहा है और छात्रों को बेहतर से बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रोग्राम के पहले दिन अंशु उप्पल ने कहा कि पर्सनालिटी डेवलपमेंट से हमारे जीवन में निखार आता है। जिससे हमारे जीने के तौर तरीके बदल जाते हैं। हम पॉजिटिव सोच के साथ अपनी कार्यप्रणाली को सुधार सकते हैं। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत विकास के लिए आपको एक अच्छे वक्ता के साथ-साथ एक श्रोता भी होना चाहिए। जिससे हमें कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। कार्यक्रम में मंच का संचालन राहुल ग्रोवर ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक व दूसरे महाविद्यालयों से आए शिक्षक मौजूद रहे। (Faculty Development Program)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?