भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के (Rakesh Tikait) परिवार समेत बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस मामले में टिकैत परिवार द्वारा मुजफ्फरनगर के भौराकला थाने में लिखित तहरीर दी है. इसी के साथ गृहमंत्री अमित शाह को राकेश टिकैत ने पत्र लिखकर मांग की है कि इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाए|
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. उस कॉल करने वाल अज्ञात व्यक्ति ने टिकैत परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी और मैसेज कर गाली गलौज करते हुए धमकियां दी गईं. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि उनके परिवार को धमकियों भरा फ़ोन आया. ऐसे तकरीबन 25 मामले हो चुके हैं, जिसे लेकर टिकैत परिवार वालो द्वारा कई जिलों में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है|
ये भी पड़े – DC व SP ने सरपंच चरणजीत सिंह इन्सां को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित|
सरकार जांच कराए और धमकी देने वाले पर हो सख्त कार्रवाईः टिकैत
राकेश टिकैत ने कहा कि जिसने गौरव टिकैत के मोबाइल पर कॉल कर पूरे परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी है, वह शायद सरकार के खिलाफ बोलने से नाराज था. (Rakesh Tikait) जिसके बाद मामले को लेकर उत्तरप्रदेश की मुजफ्फरनगर पुलिस एक्टिव मोड़ में आ गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है|
राकेश टिकैत द्वारा बताया गया कि यह पहली इस तरह की कॉल है, जिसमें उनके पूरे परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इससे पहले उन्हें कभी भी कोई धमकी भरा मैसेज या कॉल नहीं आया था. इसलिए वह चाहते हैं कि सरकार इसकी जांच करे. धमकी देने वाले ने मैसेज में लिखा कि जो ये आवाज उठा रहे हो, इसे बंद कर दो, नहीं तो बम से उड़ाए जाओगे. इस मामले की तहरीर दी है|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
राकेश टिकैत बोले- हम बाहर जाते हैं, वहां भी मजबूत हो सुरक्षा
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि हम बाहर जाते हैं, उसके लिए भी हमे सिक्योरिटी दी जाए. इस तरह के 25 मामले हुए होंगे. बहुत जगह रिपोर्ट दर्ज कराई है. चाहे वह गाजियाबाद या दिल्ली या मुजफ्फरनगर हो. (Rakesh Tikait) उन्होंने कहा कि जब हम बाहर जाते हैं तो हमारी सिक्योरिटी बढ़ाई जाए और सुरक्षा को और मज़बूत किया जाए. उन्होंने यह भी बताया कि एक दिन हमें एयरपोर्ट पर भी धमकी मिली, फ्लाइट के अंदर भी मिली, जब उतरने लगे तब भी धमकी मिली. हमें अपना सुरक्षा कवच ठीक रखना पड़ेगा. जिस कारण राकेश टिकैत द्वारा सरकार से सुरक्षा की मांग की गई|