अलीगढ़। हरदुआगंज क्षेत्र के एक गांव में अनुसूचित जाति की किशोरी से छेड़छाड़ करने वाले मुस्लिम युवकों ने पीड़िता के पिता के ही खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। इससे गुस्साए किशोरी के स्वजन व इनके पक्ष के लोगों ने दीवार पर मकान बिकाऊ लिखवा दिया। इस संबंध पीड़ित पक्ष ने एसएसपी से मुलाकात कर पीड़ित की मां की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कराने की मांग की। देर शाम पीड़ित परिवार घर छोड़कर चला गया। इससे पुलिस के भी होश उड़ गए। पुलिस ने पीड़ित की मां की तहरीर पर अब मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
Teenager Molested मामले में चार के खिलाफ रिपोर्ट
हरदुआगंज थाने से कुछ दूरी पर स्थित इस गांव में रविवार शाम मुस्लिम युवकों ने घर के बाहर बैठी अनुसूचित जाति की किशोरी को देखकर अश्लील टिप्पणी कर दी थी। किशोरी के पिता ने आरोपितों को टोका तो उनके साथ ही मारपीट कर दी। जिससे वह जख्मी हो गए। पुलिस ने घायल डाक्टरी परीक्षण कराया था। पीड़िता की मां ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी।
मुकदमा बना विवाद का कारण
किशोरी से छेड़खानी Teenager Molested मामले में मोहल्ले के ही युवक की तहरीर पर आरोपित इमरान व मुन्ना खां के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया। दूसरे पक्ष से इमरान की मां शबाना की तहरीर पर विकास अमित व पीडि़ता के पिता को भी नामजद कर दिया। इस पर पीड़ित पक्ष ने मंगलवार को थाने पहुंचकर आपत्ती जताई। कहा, पीड़िता की मां की ओर से दी तहरीर पर तो मुकदमा पंजीकृत किया नहीं ऐसे युवक की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया है जिसका इस घटना से कोई मतलब नहीं। पुलिस कार्रवाई से परेशान होकर लोगों ने आधा दर्जन घरों पर मकान बिकाऊ के बोर्ड लगा लिए। न्याय न मिलने पर पलायन की चेतावनी भी दी।
एसएसपी से की मुलाकात
किशोरी पक्ष के लोग बुधवार को एसएसपी कलानिधि नैथानी से मिले। एसएसपी ने कहा कि पीड़ित पक्ष अपने बयान दर्ज करा दे। उसी के अनुसार पहले पंजीकृत हुए मुकदमें में धाराएं बढ़ा दी जाएंगीं। आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। देर शाम परिवार के सभी सदस्य मकान पर ताला लगाकर कहीं चले गए। हरदुआगंज थाने के इंस्पेक्टर बृजपाल सिंह ने बताया कि पीड़िता की मां की उसी तहरीर पर आरोपित पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिसमें छेड़छाड़, एससीएसटी आदि की धाराएं शामिल लगाई गई हैं