रानियाँ / सिरसा| (सतीश बंसल) देश के प्रथम किसान संगठन अखिल भारतीय किसान सभा (Kisan Sabha) ( 1936 ) का जिला सम्मेलन रानियाँ के बाबा बता सिंह भवन में सम्पन्न हुआ । सम्मेलन की अध्यक्षता किसान नेता बलराज सिंह बनी , प्रितपाल सिद्धू और भजन बाजेकां ने की। सुखदेव सिंह जम्मू द्वारा पिछले कार्यों की रिपोर्ट पेश की गई जिस पर चर्चा करते हुए किसान सभा के प्रतिनिधियों ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में लड़े गए विशाल किसान आन्दोलन में किसान सभा के योगदान की सराहना की और दिल्ली के टिकरी बार्डर पर लंबे समय तक रहे किसानों को सम्मानित किया ।
साथ ही किसान आन्दोलन में संघर्ष के दौरान किसान सभा के किसान नेता रोशन सुचान पर दर्ज रेल रोकने सहित अन्य मुकद्दमों के इलावा संगठन द्वारा गांवों में सभाएँ आयोजित कर जनजागरण अभियान चलाने पर किसान नेता बलराज बणी , सुखदेव जम्मू , विक्रमझोरड़ नाली , हरदेव जोश , अरमान गिल , भजन बाजेकां , ईकबाल सिंह नेजाडेला, गुरेज बराड़ और हरजिंदर भंगू की सराहना की गई। (Kisan Sabha) 16 वें किसान सभा के जिला सम्मेलन का उद्घघाटन करते हुए वरिष्ठ किसान नेता कामरेड स्वर्ण सिंह विर्क ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें किसानों के हितों की नीतियाँ बनाने की बजाय अम्बानी और अडानी जैसे कार्पोरेट घरानों के पक्ष की नीतियां बना रही है।
किसान आर्थिक सकंट की मार झेल रहे हैं । किसानों को सरकार स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट अनुसार फसलों के दाम देकर एमएसपी लागू करे । साथ ही उनके बैंकों और आढ़तियों के कर्ज को माफ करे । सम्मेलन द्वारा पारित प्रस्ताव में ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का 50 हजार प्रति एकड़ मुआवजा देने , सब्जियों और फलों का न्यून्तम समर्थन मूल्य घोषित करने , सरपंचों से बातचीत कर उनकी मांगो को मानने के इलावा और ओटू झील की खुदाई करने की माँग की गई ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
किसान सभा का प्रत्येक गाँव में विस्तार के संकल्प के साथ 21 सदस्सीय जिला कमेटी का चुनाव किया गया । सर्वसम्मति से हरदेव जोश को जिला अध्यक्ष और प्रितपाल सिद्धू को जिला सचिव चुना गया । साथ ही भजन बाजेकां को उपप्रधान , बलराज बनी और ईकवाल नेजाडेला को सहसचिव चुना गया । (Kisan Sabha) गुरुतेज बराड़ को कानूनी सलाहकार , कोषाध्यक्ष रेशम सिंह करीवाला के इलावा किसान नेता रोशन सुचान को प्रेस प्रवक्ता चुना गया ।
सम्मेलन में जगदीश डबवाली , राजकुमार , राकेश सुचान, किरपाल सिंह चीमा , सतनाम चन्द सुलतानपुरिया , मिलख राज कंबोज , छिन्द्रयाल चौर्बुजा , गुरभेज सिद्धू ,बलजीत सिंह , हरजिन्द्र भगू , गुरदेव झोरङनाली और दर्शन सिंह करीवाला आदि किसान नेता उपस्थित थे ।