सिरसा। (सतीश बंसल) किसान संगठनों व खाप प्रतिनिधियों ने सिरसा व सोनीपत (Wrestlers) से सैकड़ों की संख्या में इकठ्ठा होकर जंतर-मंतर की तरफ कूच किया और धरनारत पहलवानों को समर्थन दिया। मुख्य तौर पर लखविंदर सिंह औलख, अभिमन्यु कोहाड़, अंग्रेज सिंह कोटली, सूरज सिंह हुंजन, तलविंदर सिंह सोखी, पिंदा काहलों, नवदीप सलारपुर, गुरलाल भंगू मौजूद रहे।
किसान नेता लखविंदर सिंह औलख ने जंतर-मंतर पर खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार एक तरफ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, लेकिन दूसरी तरफ उनकी पार्टी के सांसद महिला पहलवानों का यौन शोषण करते हैं। उन्होंने कहा कि आज देश की बेटियों को बृज भूषण शरण जैसे राजनेताओं से बचाने की जरूरत है।
बीजेपी सरकार की दरिंदगी के खिलाफ आवाज उठाने वाली महिला पहलवानों के हौंसले को सैल्यूट करते हुए औलख ने कहा कि खेतों में किसान, बॉर्डर पर जवान और मैदान में पहलवान कड़ी मेहनत करके अपने देश का सम्मान बढ़ाते हैं और यह तीनों एक ही परिवार से आते हैं, (Wrestlers) लेकिन आज इनकी जायज मांगों को पूरा करने की बजाय इनके प्रदर्शन को जाति व क्षेत्र विशेष का रंग देने का प्रयास भाजपा द्वारा किया जा रहा है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
लखविंदर सिंह औलख ने कहा कि जब तक बृज भूषण शरण के खिलाफ कारवाई नहीं की जाएगी, तब तक वे कंधे से कंधा मिलाकर पहलवानों के साथ खड़े हैं। (Wrestlers) उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी एसकेएम गैर-राजनीतिक के हरियाणा-पंजाब चैप्टर की मीटिंग कर के पहलवानों के समर्थन में बड़ा फैसला लिया जाएगा और आवश्यकता पड़ी तो वे जंतर-मंतर पर पहलवानों के साथ पक्का मोर्चा लगाने से भी गुरेज नहीं करेंगे।