देश में आए दिन किसी न किसी के साथ दुष्कर्म होने की वारदात सामने आ रही हैं फिर चाहे वह लड़की हो या चाहे लड़का हो आज के समय में कोई भी इंसान देश में सुरक्षित नहीं है| जिनपर हम सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं वही लोग इन सब वारदातों में शामिल होते हैं| आज की खबर में भी ऐसी ही वारदात सामने आयी हैं एक माँ जो अपने बच्चो पर किसी की बुरी नज़र तक नहीं पड़ने देती आज उसी माँ ने अपनी ही बेटी को इस दलदल में धकेलना चाहा| हरियाणा के फतेहाबाद Fatehabad से सामने आई खबर|
ये भी पड़े – केंद्रीय सरकार द्वारा PFI (पॉपुलर फण्ड ऑफ़ इंडिया) को किया बैन|
Fatehabad: हरियाणा के फतेहाबाद Fatehabad से सामने आई इस खबर ने माँ की ममता पर कीचड़ उछाल दिया| फतेहाबाद के जाखल में एक नाबालिक लड़की से उसी की माँ ने अपने प्रेमी को अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म करने की दी मंजूरी| नाबालिक बच्ची द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 12 जुलाई 2021 को वह बच्ची घर पर अकेली थी तभी पीछे से घर में उसकी माँ का प्रेमी हरजीत सिंह घर में घुस आया और उस बच्ची के साथ गलत हरकत करने लगा| आरोपी हरजीत सिंह ने उस बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करी परन्तु वह असफल रहा क्यूंकि उस बच्ची ने खुद को उस दरिंदे से बचाने के लिए वह बाथरूम की ओर भागी ओर बाथरूम में घुसकर अंदर से बाथरूम का दरवाज़ा बंद कर लिया| थोड़ी ही देर बाद जब उस बच्ची की माँ घर आई तो उस बच्ची ने सारी वारदात के बारे में अपनी माँ को बताया|
लेकिन इसके बाद उस बच्ची की माँ ने उल्टा ही गुस्सा कर धमकाया और यह बात किसी को भी बताने से मना कर दिया और कहा की अगर वह यह बात किसी को बताएगी तो वह उससे जान से मार देगी| इसके तुरंत बाद ही उस बच्ची की माँ घर छोड़कर अपने प्रेमी हरजीत सिंह के साथ भाग गई थी| उस नाबालिक बच्ची ने यह भी बताया की उसकी माँ का प्रेमी हरजीत सिंह अक्सर घर पर आता जाता रहता था क्यूंकि उसके पिता अपने ऑफिस के काम से ज्यादातर बाहर ही रहते थे| तब वह पिता के पीछे से हरजीत को बुलाया करती थी|
Fatehabad की जाखल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उस नाबालिक बच्ची ने इस बारे में अपने पिता को सारी बात बताई जिसके बाद उसके पिता अपनी बेटी को लेकर जाखल थाने में गए और दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज़ करवाई| और उन्होंने शिकायत 6 अक्तूबर 2021 को दर्ज़ करवाई जिनपर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में दोनों आरोपियों पर केस दर्ज़ कर लिया था|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस मामले का अदालत में इस मंगलवार को फैसल सुनाया गया जिसमे आरोपी हरजीत सिंह को उस बच्ची के साथ छेड़छाड़ के मामले में उसे दोषी मानते हुए तीन साल की कैद व नौ हजार रुपये जुर्माना और उस बच्ची की आरोपी माँ को अपनी ही बच्ची को जान से मारने की धमकी देने तथा जुवेनाइल एक्ट के तहत उसे दोषी करार कर दो साल की कैद व साढ़े तीन हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है|