फीचर फिल्म “THE BLACK PIANO” हॉरर और सस्पेंस से भरी होगी, ऐसा बताया गया है की इस फिल्म की शूटिंग साल 2024 में शुरू की जाएगी जिसकी पूरी शूटिंग UK में की जाएगी, जैसा की आप लोगो को पता ही होगा की अबकी अधिकतर हॉरर फिल्मो में VFX का इस्तेमाल किया जाता है ताकि जिससे फिल्म और भी बेहतर बने, लेकिन इस फिल्म में बताया गया है की इस फिल्म का अधिकतर भाग बिना VFX के शूट किया जायेगा जिससे यह फिल्म अधिक से अधिक वास्तविक लगे |
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 25th November 2022 | आज का राशि फल दिनांक 25 नवंबर 2022
आपको बता दे इस फीचर फिल्म “THE BLACK PIANO” में आपको अधिकतर कलाकार UK के यानि हॉलीवुड के देखने को मिलेंगे और साथ ही सपोर्टिंग कलाकारों के रूप में बॉलीवुड कलाकारों के साथ-साथ NSD के कलाकार देखने को मिलेंगे, जिससे NSD के कलाकारों को भी काम करने का और आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलेगा, इसके साथ ही आपको सहायक कलाकार के रूप मे बाल कलाकार मिहीरांश (MIHIRANSH) देखने को मिलेंगे. यह फिल्म आपको हिंदी और अंग्रेजी दो भाषाओ में देखने को मिलेगी, फिल्म को थिएटर के साथ साथ बड़े OTT प्लेटफॉर्म्स पर भी रिलीज़ किया जायेगा |
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
फिल्म “THE BLACK PIANO” के निर्माता दीपक है, फिल्म का निर्देशन ‘मयंक शर्मा’ (MAYYANK SHARRMA ) द्वारा किया जायेगा जो ‘विकसी’, ‘भैया जी स्माइल’ तथा ‘छोटे उस्ताद’ जैसी फिल्मो का निर्देशन कर चुके है और साथ ही फिल्म की सह निर्देशक ‘संजलि सूरी’ (SANJALI SURI ) है | फिल्म “THE BLACK PIANO” के लेखक ‘नवाब’ (NAWAB) है | फिल्म में जसमीत सिंह (Jasmeet Singh) बतौर असिस्टेंट लाइट मन और गुरजंट सिंह (Gurjant Singh) अस्सिटेंट डायरेक्टर और दिलप्रीत सिंह (Dilpreet Singh) असिस्टंट कैमरा मैन है |